सीरिया में इजरायली हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हुयी

दमिश्क, 21 नवंबर (वार्ता) मध्य सीरिया के पलमायरा शहर और उसके आसपास बुधवार को हुए इजरायली मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है, जबकि 50 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं।

 

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह ने बताया कि मरने वालों में ईरानी मिलिशिया से जुड़े 24 सीरियाई नागरिक थे, जिनमें सीरियाई सरकारी बलों के अधिकारी भी शामिल थे। इनमें से एक लेबनान के हिजबुल्लाह के प्रति वफादार ब्रिगेडियर जनरल था। इस बीच, 22 गैर-सीरियाई लड़ाके, ज्यादातर इराकी “हरकत अल-नुजाबा” (अल-नुजाबा आंदोलन) से, और तीन अज्ञात व्यक्ति मारे गए।

 

हमले में 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं लेकिन गंभीर रूप से घायलों की मौजूदगी के कारण हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इनमें सात नागरिक शामिल हैं।

 

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इजरायली दुश्मन ने बुधवार दोपहर करीब 01:30 बजे अल-तनफ क्षेत्र की दिशा से हवाई हमला किया और सीरियाई रेगिस्तान के पलमायरा शहर में कई इमारतों को निशाना बनाया गया।

 

ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, 2024 की शुरुआत से, इजरायल ने सीरियाई क्षेत्र पर 152 हमले किए हैं। इनमें से 126 हवाई हमले और 26 जमीनी हमले शामिल हैं। इस दौरान, हथियार और गोला-बारूद डिपो, मुख्यालय, केंद्र और वाहनों सहित लगभग 273 सार्वजनिक जगहों को निशाना बनाकर हमले किये गये। हमले में 352 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई और 305 अन्य घायल हो गए।

Next Post

धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा शुरू, देशभर से आए संत हो रहे शामिल

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: हिन्दुओं के बीच जाति भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन एवं राष्ट्रध्वज व भगवा […]

You May Like