ग्वालियर: वरिष्ठ समाजसेवी ओर राष्ट्रीय शसक्त आत्मनिर्भर ट्रस्ट नई दिल्ली के राष्ट्रीय सलाहकार अनूप जौहरी ने बताया कि वृद्धजनो के लिए आवश्यक उपकरणों का चिन्हांकन शिविर कमला राजा हॉस्पिटल के पीछे जेएच परिसर में स्थित ग्वालियर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 29 सितंबर रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक वायो श्री योजना अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
उक्त शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण जेसे कानों की मशीन, चस्मा, बोकर, छड़ी आदि सहायक उपकरणों के चिन्हांकन के लिए आयोजित किया जाएगा जिसमें हितग्राही अपने साथ ये जरुरी दस्तावेज 2 समग्र आईडी की छायाप्रति, दो आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट साइज के कलर फोटो अपने साथ लेकर अपने साथ लेकर पहुंचे। वायो श्री शिवर में वृद्ध जन अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अधिक से अधिक लाभ उठायें।