बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने पहुंचा दामाद 

मोहल्ले वालों ने दामाद और दोस्तों को पीटा

भोपाल. 26 अक्टूबर. राजधानी के बागसेवनिया इलाके में जासूसी करने का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. एक युवक अपने दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर ससुर की जासूसी करने पहुंच गया. मर्दाना चाल-ढाल देखकर ससुर को शंका हुई तो उन्होंने मोहल्ले वालों को बताया. बुर्का हटाने पर तीनों लड़के निकले तो लोगों ने जमकर पीट दिया. शनिवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने ससुर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक अमराई परिसर बागसेवनिया में रहने वाला 50 वर्षीय व्यक्ति गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में काम करता है. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां हैं, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते वह पिछले 12 साल से पत्नी और बच्चों से अलग अकेले रहता है. उसकी बड़ी बेटी ने प्रेम विवाह किया है, जबकि जबकि दूसरी बेटी की शादी तय हुई है. कुछ दिनों पहले परिवार वालों ने बेटी की शादी के लिए उससे आर्थिक मदद मांगने पहुंचे थे, लेकिन उसने किसी प्रकार की मदद करने से इंकार कर दिया. पत्नी की कहना था कि आप खुद कमाते हैं और पुश्तैनी जमीन से भी आमदनी होती है, तो पैसे कहां खर्च होते हैं. इस पर पति ने बोल दिया कि कहीं पर भी खर्च होते हों, उससे आप लोगों को कोई मतलब नहीं है. उसके बाद परिवार वाले वापस लौट गए थे, लेकिन पत्नी, बेटी और दामाद को शंका हुई कि वह पैसे किसी पर तो खर्च कर रहे हैं. इसलिए दामाद ने ससुर की जासूसी का प्लान बनाया. दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर पहुंचा गुरुवार रात दामाद अपने दो दोस्तों के साथ बुर्का पहनकर सुसर के घर के सामने से निकला. ससुर की नजर बुर्काधारियों पर पड़ी तो पहले उन्होंने नजर अंदाज किया. कुछ देर बाद तीनों वापस निकले तो उनकी चाल-ढाल मर्दाना लग रही थी. तीनों बार-बार उनके घर की तरफ देख रहे थे. शंका होने पर अगली बार तीनों घर के सामने से निकल रहे थे, तभी ससुर ने लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया. बुर्का उठाकर देखा तो दामाद और दो उसके दोस्त निकले. इस दौरान लोगों ने तीनों की धुनाई कर दी. सुसर ने की दामाद की शिकायत शनिवार को यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसके बाद ससुर ने पुलिस को दामाद के खिलाफ धमकाने की शिकायत की. पुलिस शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. हालांकि पिटाई का शिकार हुए युवकों ने किसी प्रकार की पुलिस से शिकायत नहीं की है.

Next Post

अवैध कॉलोनी पर अंकुश लगाने ननि अमले को निर्देश

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email राज्यमंत्री ने ली नगर निगम अमले की वृहद बैठक सतना।शहर में विकसित हो रही अवैध कॉलोनाइजर के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाए एवं नियम विरुद्ध बन रही अवैध कॉलोनी के विकास को रोका जाए। यह निर्देश नगरीय […]

You May Like