साप्ताहिक प्रोग्रेस की जानकारी ली, प्रक्रिया में तेजी के निर्देश
इंदौर: मेट्रो रेल परिचालन का आज महाप्रबंधक ने निरीक्षण और समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान गांधीनगर डिपो और सुपर कॉरीडोर तक इंट्री और एक्जिट सिस्टम का काम जल्द खत्म करने के निर्देश जारी किए. साथ कंसल्टेंट और ठेकेदार कंपनियों के अधिकारियों को आपसी तालमेल से जल्द काम निपटाने का कहा है.आज मेट्रो रेल के महाप्रबंधक कृष्ण चैतन्य ने साप्ताहिक प्रोग्रेस की जानकारी ली.
चैतन्य गांधी डिपो पर ऑपरेटिंग कंट्रोल सेंटर, कंट्रोल थिएटर, टेलीकॉम इम्पिमेंट रूम में मशीनों को स्थापित करने के प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इसके बाद जनरल कंसल्टेंट और ठेकेदारसे प्रशासनिक भवन, रिपेयर बे लाइन, इंस्पेक्शन बे लाइन और टेस्टिंग ट्रेक और सिविल कार्यों पर चर्चा की. साथ ही गांधीनगर से सुपर कॉरीडोर -3 तक के सभी स्टेशन की इंट्री और एक्जिट सिस्टम की सुविधाओं और संसाधनों को समय पर लोड करने के विषय में अधिकारियों से पूछा.
स्टेशनों की प्रगति पर समीक्षा
तत्पश्चात मैट्रो ऑफिस में अधिकारियों के साथ बाकी ट्रेक और स्टेशनों की प्रगति पर समीक्षा की. निरीक्षण और बैठक में अजय गुप्ता प्रोजेक्ट, आर एस राजपूत सिविल अजयकुमार अंडर ग्राउंड, अरुण श्रीवास्तव सिग्नलिंग और पीएसडी सहित मेट्रो निर्माण एजेंसी के प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.