मोदी सरकार में खेल बजट 1000 करोड़ से बढ़कर 3342 करोड़ हुआ : नड्डा

पटना 28 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र की मोदी सरकार में खेल बजट को एक हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3342 करोड़ रुपये किये जाने का उल्लेख करते हुए आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार खिलाड़ियों के साथ है।

श्री नड्डा ने शनिवार को यहां भाजपा प्रदेश कार्यालय में पैरालिंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया और भाजपा सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने पैरालिंपिक खिलाड़ियों के सम्मान के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा नीत राजग सरकार ने देश में खेलों को बढ़ावा दिया है और खिलाड़ियों को प्रातसाहित किया है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब भारत को केवल एक या दो पदकों पर संतोष करना पड़ता था लेकिन ये प्रधानमंत्री के प्रयासों का परिणाम है कि आज भारत ओलंपिक और पैरालंपिक में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने खेलों को हमेशा ही महत्व दिया है। एक समय था जब देश में खेलों को प्राथमिकता नहीं दी जाती थी और ओलंपिक में भागीदारी को एक सामान्य प्रक्रिया माना जाता था। श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद खेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है। मोदी सरकार ने ओलंपिक में भारत की भागीदारी बढ़ाने के लिए विशेष योजनाएं शुरू की और पैरालंपिक्स को भी मुख्यधारा में लाने को प्राथमिकता दी।

श्री नड्डा ने कहा कि जब खिलाड़ी प्रतियोगिताओं के लिए जाते हैं तो प्रधानमंत्री उनसे मिलते हैं। चाहे स्पर्धाओं में खिलाड़ी जीतें या न जीतें श्री मोदी खिलाड़ियों के वापस आने के बाद उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को बारीकियों पर ध्यान देकर प्रोत्साहित करते हैं और हमेशा ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों के खिलाड़ियों का साहस बढ़ाते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओलंपिक और पैरालंपिक में भारत की प्रगति के लिए मोदी सरकार ने एक बड़ी और महत्वपूर्ण रणनीति तैयार की, जिसके बाद खेलों के बजट को 1000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3342 करोड़ रुपये किया गया। टॉप्स के माध्यम से खिलाड़ियों का चयन किया जाता है, उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। साथ ही विशेष कोच और खेल उपकरण जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। आज 34 खेलों में 17 हजार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। ‘खेलो इंडिया’ कार्यक्रम के तहत 1000 केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 715 में पहले से ही प्रशिक्षण चल रहा है।

श्री नड्डा ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि केंद्र सरकार खेलों में इस हद तक निवेश करेगी लेकिन जब से श्री मोदी सत्ता में आए हैं तब से टॉप्स और खेलो इंडिया दोनों को महत्वपूर्ण बढ़ावा दिया गया है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत विंटर गेम्स पर भी विशेष ध्यान दिया गया है और पैरालंपियनों के लिए विशेष कोचों और मेंटल हेल्थ काउंसलरों के साथ अलग प्रशिक्षण पार्क और व्यवस्थाएं स्थापित की गई हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ओलंपिक और पैरालंपिक दोनों खिलाड़ियों के पास रुकने या थमने का कोई कारण नहीं है। आज जो खिलाड़ी पदक जीतते हैं उन्हें बधाई दी जाती है और जो चूक जाते हैं वे अगली बार नए संकल्प के साथ पदक लाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सभी खिलाड़ियों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्हें शक्ति और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है और देश के 140 करोड़ लोग खिलाड़ियों के पीछे एकजुट होकर खड़े हैं।

इस मौके पर बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, प्रदेश भाजपा प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडे तथा बिहार विधान परिषद् में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रमुख डॉ. संजय मयूख तथा प्रसिद्ध खिलाड़ी एवं भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, मंत्री, विधायक एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Next Post

कानून के समक्ष समानता अब एक जमीनी हकीकत: धनखड़

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जयपुर 28 सितंबर (वार्ता) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि संविधान में लिखित ‘कानून के समक्ष समानता’ लंबे समय तक अमल से दूर थी लेकिन यह अब एक जमीनी हकीकत बन गई हैं। श्री धनखड़ शनिवार […]

You May Like