चोरहटा थाना के अमरैया-दुआरी बाईपास में हुआ हादसा
चार दमकल की गाडिय़ों ने पाया आग पर काबू, मौके पर पहुंचे डीआईजी और कलेक्टर
नवभारत न्यूज
रीवा, 8 जून, शनिवार की शाम लगभग 4 बजे शहर के चोरहटा थाना अन्तर्गत अमरैया-दुआरी बाईपास में दो ट्रको की आमने-सामने हुई भिडंत के बाद आग लग गई. इस भीषण हादसे में चार लोग जिंदा जल गये. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर सहित पुलिस की टीम दमकल के साथ पहुंची. दमकल की चार गाडिय़ो ने आग पर काबू पाया. ट्रक को गैस कटर से काट कर बड़ी मुश्किल से शवो को बाहर निकाला गया. रूह कपा देने वाले इस हादसे को जिसने भी देखा हतप्रभ रह गया. शवो को पीएम के लिये संजय गांधी अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रक क्रमांक एमपी 19 एचए 6543 राबर्टगंज से राखड़ लोड कर प्रिज्म सीमेंट फैक्ट्री की ओर जा रहा था. जैसे ही ट्रक शनिवार की शाम करीब चार बजे अमरैया-दुआरी बाईपास के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 5769 से सीधी टक्कर हो गई. बताया गया कि एक ट्रक ओवर टेक कर रहा था और सीधे जाकर सामने के ट्रक से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनो ट्रको में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी. इस हादसे में राखड़ लोड ट्रक के चालक संतोष केवट पुत्र बृजकिशोर केवट उम्र 33 वर्ष निवासी महसांव गुढ़ जिला रीवा समेत दूसरे ट्रक में सवार सविता मुंडा पति इंद्रपाल मुंडा 40 वर्ष, चेतन मुंडा पिता इन्द्रपाल मुंडा उम्र 19 साल दोनो निवासी कैथा थाना गढ़ जिला रीवा एवं एक खलासी की मौत हो गई है, जिसकी पहचान नही हो सकी है. फिलहाल पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है.
इधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दिया. जिसके बाद सबसे पहले चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके कुछ देर बाद डीआईजी साकेत पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसडीएम वैशाली जैन, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, सीएसपी रितु उपाध्याय समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया. अधिकारियों की मौजूदगी में आग पर काबू पाकर मृतकों का शव एक-एक कर बाहर निकाला गया. सभी शव को एसजीएमएच के मर्चुरी में शिफ्ट करा दिया गया है, जहां चिकित्सक की टीम रविवार को पोस्टमार्टम करेंगे.
घटना स्थल पर पहुंची चिकित्सको की टीम
हादसे के बाद फायर स्टेशन से दमकल के चार वाहन मौके पर पहुंचे. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसके बाद मौके पर मौजूद तीन क्रेन की मदद से दोनों ट्रक को अलग कराया गया. बाद में केबिन काट कर मृतकों का शव बाहर निकाला गया. हादसे की जानकारी के बाद कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सुनील अग्रवाल को मौके पर चिकित्सकों की टीम को भेजने का आदेश दिया. कुछ ही देर में चार डॉक्टर घटना स्थल पहुंच गये. इसके अलावा चार एम्बुलेंस भी मौके पर बुलाई गई थी. जब तक सभी को ट्रक से बाहर नहीं निकाल लिया गया, तब तक चिकित्सक और डॉक्टरों की टीम मौके पर मौजूद थी. शवो को बाहर निकालने में बड़ी मसक्कत करनी पड़ी.
चार घंटे बाईपास में यातायात बंद रहा
सडक़ हादसे के बाद चोरहटा से रतहरा बाईपास में वाहनो का आवागमन बंद करा दिया गया. जब तक राहत बचाव कार्य चला तब तक यातायात पूरी तरह से बंद रहा. सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया. सैकड़ो वाहनो की कतार दोनो तरफ लग गई. लगभग 4 घंटे तक आवागमन बंद रहा. हालाकि जो छोटे वाहन थे वह शहर के अंदर से निकल गये. लेकन बडे वाहन बाईपास में ही खड़े रहे, रेस्क्यू आपरेशन पूरा होने के बाद यातायात बहाल किया गया.
सडक़ हादसे में चार की मौत: डीआईजी
डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास में भीषण सडक़ हादसे में चार लोगो की जलकर मौत हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चार दमकलो के माध्यम से आग पर काबू पाया गया और शवो को बाहर निकाल कर संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया. सभी मृतको की पहचान कर ली गई है. डीआईजी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया था. हादसे के कारण का पता लगाया जा रहा है.