बड़वानी। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद द्वारा संपूर्ण जिले में गुम बालक-बालिकाओं की दस्तायाबी के लिए ऑपरेशन मुस्कान संचालित किया जा रहा है। सभी थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। 17 अक्टूबर को शाम 5 बजे सिलावद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जानी चारेल को शाप्रा शाला भवन के प्राचार्य से सूचना मिली कि कक्षा 1ली का बालक बादल पिता साधु जमरे जाति बरेला उम्र 7 वर्ष निवासी नकटी माता का कहीं गुम हो गया है। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जानी चारेल एवं टीम द्वारा बालक को ढुंढकर उसके परिजनों को सुपुर्द किया। बालक से बात करने पर उसने बताया कि उसके पिता उसे बार-बार सिलावद स्कूल में रख कर घर चले जाते थे। उसे स्कूल नहीं जाना था, इसलिए वह रेसस होने के बाद वहां से बिना बताए रोड़ पर पैदल-पैदल जा रहा था। बालक के पिता उसे वापस स्कूल ले जाएंगे इसलिए वह दूसरे रास्ते से निकल गया था। हाट बाजार का दिन होने से बालक को किसी ने नहीं देखा। बाद में पुलिस थाना सिलावद की थाना मोबाईल में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने उसे जाते देखा और उसे अपने साथ लेकर आए। टीआई सिलावद ने बालक को समझाइश दी कि रोजाना स्कूल जाना चाहिए माता-पिता की बात मानना चाहिए। तब बालक ने बताया कि अब से वो रोजाना स्कूल जाएगा और ऐसी गलती दोबारा नहीं करेगा। जिसके बाद बालक को उसके परिजनों को सुपुर्द किया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक जानी चारेल, सउनि किशोर जयसवाल, प्रआर सुभाष, प्रआर ईश्वर की भूमिका रही। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत 1 जनवरी 2024 से अब तक 149 बालिकाएं एवं 8 बालक को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया है।
You May Like
-
2 months ago
डमी स्क्रीन शॉट दिखाकर धोखाधड़ी
-
3 months ago
आटो चालक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
-
3 months ago
भाजपा सी को सताने लगी अपने विस्थापन की चिंता
-
1 month ago
नौगढ़ में अबोध बालिका के साथ दरिंदगी