नौगढ़ में अबोध बालिका के साथ दरिंदगी

निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में एक श्रमिक दरिंदे ने घटना को दिया अंजाम, संदेही पुलिस हिरासत में

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 21 अक्टूबर। जिला मुख्यालय बैढ़न के समीपी नौगढ़ में निर्माणाधीन मेडिकल परिसर में एक अबोध बालिका के साथ एक दरिंदे श्रमिक ने दरिंदगी की सारे हदे पार कर गया। घटना के बाद नवानगर पुलिस तत्काल घायल मासूम बालिका को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया है। जहां बालिका को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वही संदेही दरिंदे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछतांछ कर रही है।

घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी से शहडोल जिले के साथ-साथ पश्चिम बंगाल से कई श्रमिक निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज नौगढ़ में बतौर मजदूर के रूप में कार्य करने आए हैं। शहडोल जिले से आये श्रमिक का एक परिवार मेडिकल भवन कैंपस में अपना आशियाना बनाकर कार्य करते आ रहे हैं। आज एक श्रमिक परिवार अपने करीब 6 साल मासूम बेटी को कमरे में छोड़कर मेडिकल भवन कार्य में लगे थे। तभी मासूम बालिका को अकेला पाकर पश्चिम बंगाल प्रांत से आये करीब 35 वर्षीय श्रमिक बुद्धन सेन ने दरिंदगी की हदे को पार कर दिया। यह घटना आज दिन करीब 11 से 12 बजे की बीच की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही मासूम बालिका की मॉ एवं पिता लहुलुहान हालत में लेकर पुलिस के साथ जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर जहां पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल मासूम का चिकित्सकों को निगरानी में चल रहा है। सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र सिंह ने मीडियाकर्मी को बताया कि बालिका की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर है। उधर पुलिस आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर हिरासत में लेते हुये गहन पूछतांछ कर रही है।

Next Post

बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने 17वें दिन आमरण अनशन और मंगलवार को अस्पतालों में हड़ताल वापस ली

Mon Oct 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like