भोपाल, 27 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज विश्वास के साथ कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को तीन वर्ष के अंदर डबल कर दिया जाएगा।
डॉ यादव ने वीडियाे संदेश के माध्यम से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बताए गए चार वर्ग- महिला, युवा, किसान और गरीब के कल्याण के लिए हमारी सरकार प्रदेश में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन कर रही है। आज वे सागर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने जा रहे हैं। सागर वह क्षेत्र है, जहां अपार संभावनाएं हैं और मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम तीन वर्ष के अंदर अपने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को डबल कर देंगे।