साहब खुला कूप दे रहा गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण

० जनपद रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भितरी के आदिवासी बस्ती पन्ना पहाड़ी प्राथमिक शाला के पास है खतरनाक खुला कूप

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 21 अप्रैल। जिले के जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भितरी के आदिवासी पन्ना पहाड़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के समीप स्थित खतरनाक खुला कूप गंभीर दुर्घटना को खुला आमंत्रण दे रहा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि साहब… खुला कूप गंभीर दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है और कोई भी कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

दरअसल जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत भितरी के आदिवासी बस्ती पन्ना पहाड़ी प्राथमिक स्कूल के पास खतरनाक खुला कूप है। उक्त कूप में कोई सुरक्षा रेलिंग नहीं है। ऐसे खतरनाक कूप के समीप 5 वर्ष से 11 वर्ष तक के बच्चे पठन-पाठन करने के लिये आते हैं। यहां के समीप ही आंगनवाड़ी केन्द्र भी संचालित है। जहां 5 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे आते हैं। उक्त खतरनाक कूप के कारण कभी बच्चों के साथ अप्रिय घटना घटित हो सकती है। यहां जो कूप स्थित है वह काफी पुराना एवं जर्जर हालत में है। फिर भी किसी भी जिम्मेदार ने उक्त कूप की मरम्मत कराने की पहल नहीं की थी। अभी हाल ही में मऊगंज जिले में खुले बोर में एक बच्चे के गिरने का हादसा हुआ, तमाम प्रयास के बाद भी बच्चे को नहीं बचाया जा सका। इसके बाद कमिश्नर रीवा संभाग ने संभागीय क्षेत्र में ऐसे खुले बोर व जर्जर कुओं को चिन्हांकित करके सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में सीधी कलेक्टर द्वारा भी खुले बोर व जर्जर कुओं को चिन्हांकित कर कार्रवाई के आदेश जारी किये गये थे बावजूद इसके जिम्मेदार निष्क्रिय हैं।

००

प्रशासन के आदेश की हो रही अनदेखी: अम्बुज

युवा समाजसेवी एवं अधिवक्ता अम्बुज पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश शासन और जिला कलेक्टर के द्वारा ऐसा आदेश जारी किया गया था कि खतरनाक सुरक्षाविहीन कूपों में जल्द सुरक्षा व्यवस्था बनाई जाए। किन्तु ग्राम पंचायत भितरी के आदिवासी बस्ती पन्ना पहाड़ी में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल के समीप स्थित खतरनाक कूप में अभी तक कोई भी कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसके बगल में ही आंगनवाड़ी केन्द्र भी संचालित है। कभी भी यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है।

००

इनका कहना है

आदिवासी बस्ती पन्ना पहाड़ी के शासकीय प्राथमिक स्कूल भितरी के समीप स्थित खुले कूप में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पंचायत की ओर से मौके पर गिट्टी और सीमेंट गिरा दिया गया है। रेत की व्यवस्था में लगे हुये हैं। काम तभी शुरू हो पायेगा जब इंजीनियर के माध्यम से टीएस हो जाए।

लालबहादुर पटेल, सचिव ग्राम पंचायत भितरी

शासकीय प्राथमिक स्कूल भितरी के समीप स्थित खुले कूप में सुरक्षा व्यवस्था के निर्माण के लिये मौके पर सामग्री गिरा दी गई है। रेता गिरते ही काम शुरू करा दिया जायेगा। जहां तक टीएस की बात है तो वह बन जायेगा लेकिन स्वीकृति आचार संहिता समाप्त होने के बाद ही मिलेगा। किन्तु मौके पर कूप में सुरक्षा निर्माण पूरा करा दिया जायेगा।

अखिलेश मौर्या, सब इंजीनियर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन

०००००००००००००००००

Next Post

स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिये अधिकारियों की लगी ड्यूटी, पहरे में सुरक्षा व्यवस्था

Sun Apr 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए  कलेक्टर नीलेश शर्मा होंगे प्रभारी अधिकारी, राजपत्रित अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी की लगी ड्यूटी नवभारत न्यूज सीधी 21 अप्रैल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा आदेश जारी कर […]

You May Like

मनोरंजन