वीर सावरकर नगर गोडाउन पर खाद्य विभाग का छापा
नवभारत न्यूज
इंदौर। शहर में आज सात लाख रुपए मूल्य का नकली घी बरामद किया गया । नकली घी पांच अलग अलग नाम और पैक में सप्लाई किया जा रहा था। खास बात यह कि नकली घी बनाने वाले के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं है।
शहर में नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों की बहुतायत हो गई है। राजस्थान और गुजरात से नकली सामग्री से खाद्य पदार्थ बनाने का व्यापार बहुत फल फूल रहा है। शहर में आज गुजरात से पॉम तेल से नकली घी बनाकर शहर में सप्लाई करनेवाले सन्नी इंटरप्राइजेस और कृष्ण मार्केटिंग के यहां खाद्य विभाग ने छापा मारा । छापे के दौरान करीब साढ़े पांच हजार किलो नकली घी बरामद किया। नकली घी की कीमत सात लाख रुपए आंकी गई है। यह काम शहर में लोहा मंडी के पास स्थित वीर सावरकर नगर में चल रहा था। शहर में यह पांच अलग अलग नाम से बेचा जा रहा था। पूर्व में भी मुसाखेड़ी में छापा डालकर राजस्थान के एक व्यक्ति को नकली मावे से मिठाई बनाने के खिलाफ कारवाई के गई थी।
इनका कहना है…
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने बताया कि गुजरात से पॉम तेल आयात कर नकली घी बनाकर बेचा जा रहा था। निर्माता के पास किसी तरह का लाइसेंस नहीं है। नकली घी का बाजार मूल्य सात लाख रुपए है। जांच के दौरान पाया गया कि सारा नकली घी नकद राशि में बेचा गया है। लाइसेंस नहीं होने से बहुत गंभीर अपराध की धारा में केस बनाया जाएगा।