21 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय आरक्षण समिति द्वारा भारत बंद के आह्वान

सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सहयोग किया।

निवाली

*21 अगस्त भारत बंद क्रीमीलेयर के तहत अनुसूचित जाति एवं जनजाति आरक्षण पर मा० सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध मे निवाली बुधवार* को मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली ब्लॉक मे भारत बंद के आह्वान के साथ निवाली नगर में भी भारत बंद का समर्थन मिला। सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर सहयोग किया।

रैली अन्नपूर्णा होटल कुसम्या से मोटरसाइकिल बाईक रैली सेंधवा रोड से होते हुए बस स्टैंड चौराहा या बाबा साहब अंबेडकर चौराहा से सुभाष मार्केट मंदिर चौक पलसूद रोड से होते हुए खेतिया रोड तहसील कार्यालय से रिटन बाबा साहब अंबेडकर चौराहा बस स्टैंड पर रैली पहुंची बाबा साहब स्टैचू पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ज्ञापन दिया ज्ञापन का वचन गजानन ब्राह्मणे ने किया ज्ञापन मैं बता गया की 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आरक्षण में क्रिमिलेयर के फैसले के खिलाफ पूरे देश भर में भारत बंद का आह्वान किया गया था। जो भारतीय संविधान में अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के लिए अनुच्छेद 340 की धारा 15 -4 व 16-4 में स्पष्ट रूप से सामाजिक एवं आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों एवं सभी जाति समाज का जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का प्रावधान किया गया है। जहां 15% अनुसूचित जाति, 7.5% अनुसूचित जनजाति एवं 27% अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए किया गया था। परंतु आज तक सभी वर्गों में पूरी तरह भर्तियां भी नहीं हो पाई। और ऊपर से माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आरक्षण में क्रिमिलेयर कोटा का फैसला नहीं बल्कि आदेश देकर संविधान का उलंघन किया है। इसी के विरोध में भारत बंद के साथ निवाली शहर को भी बंद किया गया। जिसमें सेंकड़ों की संख्या में लोग बाइक रैली के रूप में शहर भ्रमण किया। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर सुप्रीम कोर्ट के उक्त आदेश को निरस्त करने एवं संविधान के अनुसार आरक्षण प्रत्येक समाज को मिलता रहे, इस के लिए तहसीलदार महोदय निवाली को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम उपस्थित गजानन ब्राह्मणे, लक्ष्मण सेनानी, धर्मवीर ब्राह्मणे, विजय सोलंकी, दीपक निगवाल, प्रदीप सेनानी, अमित ब्राह्मणे, प्रकाश ब्राह्मणे, प्रेम चौहान, सचिन सोलंकी, मनीष ब्राह्मणे, ननटा निगवाल,राजाराम ब्राह्मणे, संदीप जाधव, दिलीप नरगावे, सायसिंग तडवे, बलराम नरगावे, नीलेश लोहारे, नितेश सेनानी एवं समाजजन उपस्थित थे

Next Post

प्रादेशिक ब्राह्मण चिंतन शिविर हेतु ब्राह्मण समाज पदाधिकारीगणों ने ओंकारेश्वर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया

Wed Aug 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ल होंगे चिंतन शिविर में शामिल आगामी 25 अगस्त 024 को ओंकार मठ स्थित परिक्रमा मार्ग ओंकारेश्वर में ब्राह्मणों का एकदिवसीय प्रादेशिक चिंतन शिविर लगाया जा रहा है जिसमें ब्राह्मण के कल्याण उत्थान […]

You May Like