जगह-जगह सिवरेज के लिए गड्ढे खोदे 

गए,श्रद्धालु और नगरवासी परेशान

ओंकारेश्वर । तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में गुजरात की कंपनी द्वारा शिवराज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य वर्षों से चल रहा है जो आज भी आधा अधूरा है। लोगों के घरों में गड्ढे खोदकर ऐन केन प्रकारेण तरीके से कनेक्शन पाइप डालकर कर्तव्य की इतिश्री की ठेकेदार की मनमानी वह लापरवाही तथा जिम्मेदार विभाग के अनदेखी के चलते लोगों के घरों में अब दूषित व गंदा पानी पहुंच रहा है। तो वहीं बदबू के कारण भीलमोहल्ले के निवासियों का स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है । शिवरात्रि पर्व के दौरान अन्नपूर्णा मार्ग पर पाइप लाइन के लिए गड्ढे जगह-जगह खोद दिए। जिससे महिला बच्चों को गिरने की घटनाएं दिनभर होती रही । जबकि नागर घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा फलहरी भंडारे के लिए शिवरात्रि पर्व पर इस मार्ग पर काफी चहल पहल रही। वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद गीता बाई कालूराम केवट ने नगर परिषद एवं प्रशासन को इस घटना से अवगत कराने के बावजूद भी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा । ओंकारेश्वर में कई स्थानों पर शिवरात्रि ट्रीटमेंट प्लांट के नाम पर बनी हुई सडक़ों को खोदा जा रहा जिससे लोगों में आक्रोश बढऩे लगा है।

Next Post

12 मार्च से सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगी मेमू 

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज खंडवा। जिलेवासियों के लिए 12 मार्च सौगातें लेकर आ रहा है। रेलवे बोर्ड ने खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। पिछले कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मेमू […]

You May Like

मनोरंजन