12 मार्च से सप्ताह में पांच दिन दौड़ेगी मेमू 

नवभारत न्यूज

खंडवा। जिलेवासियों के लिए 12 मार्च सौगातें लेकर आ रहा है। रेलवे बोर्ड ने खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। पिछले कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मेमू ट्रेन चलाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे थे। इसके लिए 7 मार्च को नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके थे। रविवार को रेलवे ने पत्र जारी कर 12 मार्च मंगलवार से मेमू ट्रेन का संचालन शुरू करने का टाइम टेबल जारी किया है।

हालांकि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए केवल इस दिन के लिए समय में कुछ फेरबदल किया जा सकता हैं। रेल अधिकारीयों ने बताया कि खंडवा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते और ट्रेन के संचालन के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है। इसको देखते हुए अभी इसका एक माह लिए टाइम टेबल जारी किया है जिसे आगामी दिनों में विस्तार कर दिया जाएगा। इसके फेरो के विस्तार में बढ़ोतरी का तथा सप्ताह में 6 दिन चलाने का आश्वासन भी दिया है। अभी यह मेमू ट्रेन सप्ताह में 5 दिन चलाई जा जाएगी। बुधवार और गुरुवार दो दिन के इसके मेंटेनेंस के लिए मेमू रैक भुसावल भेजा जाएगा।

 

खंडवा सनावद मेमू का शेड्यूल इस प्रकार से रहेगा

 

खंडवा 9.00 बजे सुबह प्रस्थान कर अजंती 9.25, अत्तर 9.46, कोटलाखेड़ी 9.59, निमारखेड़ी 10.08, सनावद 10.30 बजे पहुंचेंगी। वापसी में सनावद से खंडवा सनावद से 14.45 बजे दोपहर प्रस्थान निमाडख़ेड़ी 14.58, कोटलाखेड़ी 15.07, अत्तर 15.18, अजंती 15.39 और खंडवा 16.10 बजे पहुंचेंगी।

Next Post

ग्वालियर का नया टर्मिनल देश में तेज गति से विकास का प्रतीक – प्रधानमंत्री मोदी

Sun Mar 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर के नए टर्मिनल सहित 9 हजार 811 करोड़ लागत की देश की 15 हवाई हड्डा परियोजनाओं का वर्चुअल उदघाटन व शिलान्यास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से 30 हजार 551 श्रमिक परिवारों के खातों […]

You May Like