शेयर बाजार में मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत

मुंबई, 03 अक्टूबर (वार्ता) शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 23 अंक गिरकर 57,403.92 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 7.75 अंक बढ़कर 16,798.05 अंक पर खुला।
इस दौरान शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में गिरावट दर्ज की गयी। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 33.87 अंक गिरकर 24,820.07 और स्मॉलकैप सूचकांक 28.9 अंकों की गिरावट के साथ 28,424.01 अंक पर खुला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1016.96 अंक की छलांग लगाकर 57426.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 276.25 अंक उछलकर 17 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 17094.35 अंक पर पहुंच गया था।

नव भारत न्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरकार और समाज साथ मिलकर बनाएंगे प्रदेश को नशामुक्त : शिवराज

Mon Oct 3 , 2022
भोपाल, 03 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नशे को नाश की जड़ बताते हुए आज कहा कि सरकार और समाज साथ मिलकर प्रदेश को नशामुक्त बनाएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों की जिंदगी बनाना और जीवन बचाना सरकार की जिम्मेदारी है। […]

You May Like