जम्मू, 11 जुलाई (वार्ता) जनरल-ऑफिसर-कमांडिंग (जीओसी) व्हाइट नाइट कोर नवीन सचदेवा ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के उधमपुर और डोडा जिलों के दूरदराज के इलाकों में सुरक्षा की समीक्षा की।
व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा“ व्हाइटनाइट कोर, जीओसी ,सीआईएफ (डेल्टा) के साथ वर्तमान सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए बसंतगढ़ ,डोडा का दौरा किया।”
इसमें आगे पोस्ट किया गया, “ समीक्षा में क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और निर्बाध समन्वय की अनिवार्यता को रेखांकित किया गया।”
उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में एक पुलिसकर्मी ने संदिग्ध गतिविधि को देखकर बुधवार शाम को गोली चला दी, जबकि मंगलवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान जारी है।