दमोह-जबलपुर स्टेट हाइवे की खस्ताहाल सड़क

*सागर,दमोह तरफ से जाने व जबलपुर तरफ से आने वाले वाहन चालक कर रहे अन्य मार्गो का इस्तेमाल*

नवभारत न्यूज

जबेरा/दमोह. सागर से दमोह होते हुए जबलपुर जाने वाली स्टेट हाईवे सड़क की जर्जर हालत सड़क हादसों को बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है.खासबात यह है कि मार्गों की बदलहाल स्थिति से प्रशासनिक अमला सहित जनप्रतिनिधि पूरी तरह से बेखबर हैं. जिससे सड़क का सुधार कार्य तो हो रहा है लेकिन कोई खास नहीं हो पा रहा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना सड़क खस्ताहाल होने की वजह से भारी भरकम गड्ढों में अक्सर वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं और अब इन्ही कारणो के चलते जबलपुर से दमोह होते हुए सागर तरफ जाने वाले वाहन व सागर दमोह तरफ से जबलपुर तरफ जाने वाले वाहन चालक अब अन्य मार्गो का इस्तेमाल कर रहे है. वहीं अब यह सड़क को फोरलाईन बनाने की घोषणा हो गई है. लेकिन अब इसका निर्माण कार्य कब शुरू होगा और कब एनएच आईए अपने हेण्डओवर लेगा यह कहा जाना मुश्किल है.

Next Post

राजनीतिक लाभ के लिये दंगा कराती है भाजपा: अखिलेश

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लखनऊ 23 अक्टूबर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजनीतिक लाभ के लिए दंगा करा रही है। श्री यादव ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि बहराइच हिंसा […]

You May Like