कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

विशाखापटनम 03 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

आज यहां डॉ. वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में कोलकता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रयेस अय्यर ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया क्योंकि पिच काफ़ी सपाट दिख रही है। पिछले मैच में हमने देखा था कि दूसरी पारी में बड़ा बदलाव देखने को मिला था। दिल्ली से खेल चुके होने के कारण कुछ चीजे पता हैं, लेकिन हर दिन अलग होता है।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। पिछले मैच में अर्धशतक लगाना अच्छा था और हर दिन बेहतर करना चाहता हूं। गेंदबाजों ने पिछले मैच में बहुत शानदार काम किया था। पृथ्वी शॉ ने अच्छे प्रदर्शन से टीम में जगह बनाई है। टीम में सुमित कुमार ने चोटिल मुकेश कुमार की जगह ली है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स: फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती।

दिल्ली कैपिटल्स: मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद, मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्टजे।

Next Post

आप सांसद संजय सिंह सशर्त जमानत पर छह माह बाद तिहाड़ जेल से हुए रिहा

Wed Apr 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 03 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली शराब नीति कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में आरोपी राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एक विशेष […]

You May Like

मनोरंजन