अल अमीरात 21 अक्टूबर (वार्ता) रसिख सलाम (तीन विकेट) और रमनदीप सिंह (दो विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अभिषेक शर्मा (58) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारत ए ने सोमवार को इमर्जिंग एशिया कप के आठवें मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरत की टीम को 58 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया।
107 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए टीम की शुरुआत खराब रही और उसने प्रभसिमरन सिंह (8) का विकेट पहले ही ओवर में गवां दिया। इसके बाद कप्तान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने पारी को संभाल और आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बटोरे। आठवें ओवर में विष्णु सुकुमारन ने तिलक वर्मा को आउटकर भारत ए को दूसरा झटका दिया। तिलक वर्मा ने 18 गेंदों में दो चौके और एक छक्का लगाते हुए 21 रन बनाये। अगले ही ओवर में मोहम्मद फारूख ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बना लिया। हालांकि तब तक टीम जीत की दहलीज तक पहुंच चुकी थी। अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए (58) रन बनाये। आयुष बदोनी (12) और नेहाल वढेरा (6) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ए ने 10.5 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला जीत लिया।
यूएई की ओर से शफी रहमान, मोहम्मद फारूख और विष्णु सुकुमारन ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरत (यूएई) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने यूएई की टीम भारत ए टीम के गेंदबाजों के अधिक आगे टिक नहीं सकी और पूरी टीम 16.5 ओवर में 107 के स्कोर पर सिमट गई। राहुल चोपड़ा ने यूएई के लिए सर्वाधिक (50) रनों की पारी खेली। कप्तान बासिल हमीद ने (22) और मयंक कुमार ने 10 रन बनाये। आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
भारत ए की ओर से रसिख सलाम ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये और रमनदीप सिंह ने सात रन देकर दो विकेट झटके। अंशुल काम्बोज, वैभव अरोड़ा, अभिषेक शर्मा और नेहाल वढेरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।