जिले में सूखे जैसे हालात, अब तक केवल 590.8 मिली मीटर औसत वर्षा

नवभात न्यूज

रीवा, 25 सितम्बर, जिले में इस बार बहुत कम वर्षा हुई है जो अच्छा संकेत नही है. गत वर्ष से भी कम वर्षा इस बार हुई है. कई ऐसी तहसीले है जहा कम वर्षा दर्ज की गई है. त्योंथर में केवल 297.5 मि.मी वर्षा हुई है. जबकि गुढ़ में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है. जिले में सूखे जैसे हालात निर्मित हो गये है.

गौरतलब है कि पिछले कई वर्षो से जिले में बहुत कम वर्षा हो रही है. प्रदेश के अन्य जिलो में जहा झमाझम बारिश से बाढ़ आ गई, वही रीवा कम वर्षा से जूझ रहा है. गौर करने वाली बात यह है कि गत वर्ष भी वर्षा कम हुई थी और इस बार भी वही स्थिति है. किसान एवं मौसम वैज्ञानिक भी चिंतित है कि आखिर ऐसा क्यो हो रहा है. इस बार आषाढ में नाम मात्र की वर्षा हुई उसके बाद सावन लगने पर बारिश शुरू हुई और सावन के अंत तक बारिश कम हो गई. जिले में इस बार धान की फसल अच्छी है लेकिन कम वर्षा से किसान अपनी फसल को लेकर चिंतित है. बारिश का दौर थम चुका है अच्छी बात यह है कि बाणसागर डैम भर चुका है लेकिन जितनी वर्षा जिले में होनी चाहिये उतनी नही हुई है. वर्ष 2016 के बाद से जिले में लगातार वर्षा का ग्राफ घटता जा रहा है, यह सोच का विषय है. वर्ष 2016 में मुस्लाधार बारिश हुई थी और बाढ़ आई थी. उसके बाद से लगातार बारिश कम होने लगी. गत वर्ष जितनी बारिश हुई थी उतनी भी बारिश अभी तक जिले में नही हुई है. धान की फसल में बाली लग रही है और इस समय तेज धूप के साथ पानी की जरूरत है. गत वर्ष भी बारिश के अंत में किसानो ने मोटर पम्प से धान की फसल को पानी दिया था. जिले में वर्षा का दौर लगभग समाप्त हो गया है. कुछ स्थानों पर गत 24 घण्टे में हल्की वर्षा हुई है. जिले में 25 सितम्बर को 4.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई. सर्वाधिक 26 मिलीमीटर वर्षा गुढ़ तहसील में दर्ज की गई.

सर्वाधिक वर्षा गुढ़ तहसील में

जिले में एक जून से अब तक कुल 590.8 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है. इस अवधि में तहसील हुजूर में 634.4 मिली मीटर, रायपुर कर्चुलियान में 443 मिली मीटर, गुढ़ में 1017 मिली मीटर, सिरमौर में 591.2 मिली मीटर, त्योंथर में 297.5 मिली मीटर, सेमरिया में 467.2 मिली मीटर, मनगवां में 855 मिली मीटर तथा तहसील जवा में 441 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है. जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 642 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी. जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है.

Next Post

आपात स्थिति में कैसे दें सी.पी.आर.

Wed Sep 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। माधव विधि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर हृदयघात से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद के डॉ विश्व प्रताप सिंह, डॉ अशोक एवं […]

You May Like