बैंक में फायरिंग और लूट केस में संदिग्ध बेटे से पूछताछ करने गई थी टीम
नीमच। नीमच में पुलिस सिविल ड्रेस में बैंक में लूट के संदिग्ध आरोपी को पकडऩे उसके घर पहुंची। जब पुलिस उसे अपने साथ ले जाने लगी तो युवक की मां ने विरोध किया। पुलिस ने छुड़ाने की कोशिश की तो महिला नीचे गिर गई, तीन पुलिस कर्मचारियों ने बाल पकडक़र उसे घसीटकर दूर कर दिया। घटना रविवार की है, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि किसी प्रकार की अभद्रता नहीं की गई है।
महिला का कहना है कि घर में घुसे लोग सादे कपड़ों में थे। वे घर में घुसे और जबरदस्ती बेटे को ले जाने लगे। जब हम शिकायत कराने थाने पहुंचे तब पता चला कि पुलिस आई थी। महिला का आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने उससे मारपीट की। पेट पर लातें मारीं। जमीन पर घसीटा। बहू से भी अभद्रता की। घर के बाहर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई।
दरअसल, 18 सितंबर को जीरन क्षेत्र के गांव चीताखेड़ा में दिनदहाड़े बैंक में लूट हुई थी। इसी मामले में रविवार सुबह करीब 6.30 बजे जीरन थाना पुलिस सोनू उर्फ कलर से पूछताछ के लिए उसके घर पहुंची थी। आरोपी की हिस्ट्री निकाली गई तो राजस्थान में 8 से अधिक प्रकरण दर्ज मिले, जिसमें वह फरार चल रहा था। इनमें हत्या के प्रयास, लूट व हथियार देने जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। राजस्थान की निम्बाहेड़ा पुलिस आरोपी को जीरन थाने से अपने साथ ले गई है।
वीडियो सामने आने पर दिया स्पष्टीकरण वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग सोनू के घर के बाहर खड़े थे। इनमें से कुछ ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। जैसे ही दरवाजा खुला ये सभी अंदर घुसे और युवक को पकडक़र ले जाने लगे। युवक की मां ने विरोध किया। टीम में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं थी। बताया जा रहा है कि सिविल ड्रेस में पहुंची पुलिस टीम में जीरन थाना प्रभारी मनोज जादौन शामिल थे।
पुलिस अधिकारी मामले में कुछ भी कहने से बच रहे थे। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने सोमवार रात स्पष्टीकरण जारी किया। पुलिस ने बताया कि युवक सोनू उर्फ कलर राजस्थान पुलिस के रिकॉर्ड में फरार वारंटी है।
एएसपी बोले- पुलिस कर्मचारियों ने कोई अभद्रता नहीं की एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया का कहना है कि 18 सितंबर को जीरन थाने के चिताखेड़ा में बैंक रॉबरी और फायरिंग की घटना हुई थी। जिसके लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। सोनू के इस मामले में हाथ होने की आशंका के चलते घर पर दबिश दी। सोनू को ले जाना के दौरान उसकी मां ने पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया। जिस पर पुलिस कर्मचारियों छुड़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने उनसे कोई अभद्रता नहीं की है। विधि संगत कार्रवाई की जाएगी।