अचानक छह थानों में धमके, बोले, मुस्तैदी से करें ड्यूटी, कोताही न हो
जबलपुर: चिन्हित अपराधों में दोषसिद्धि हो इसके लिये सभी साक्षी समय से कथन के लिए पहुंचे और उनमें सुरक्षा का भाव हो। साक्षी बिना किसी प्रलोभन और भय के अपने कथन करा सके, यह सभी थाना प्रभारी सुनिश्चित करें। गुंडे-बदमाशों और अवैध गतिविधियों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाये। यह बातें डीआईजी तुषार कांत विद्यार्थी ने बीती रात अचानक जिला जबलपुर के पनागर, गोसलपुर, सिहोरा और जिला कटनी के थाना कोतवाली, कुठला, स्लीमनाबाद में औचक निरीक्षण के दौरान कहीं।
इस दौरान उन्होंने थानों के भवन का निरीक्षण कर हवालात चैक की। साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। डीआईजी ने आगामी गणेश उत्सव पर्व एवं ईद मिलादुन्नवी के संबंध में दोनो समुदायों के जुलूसों के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे। मुस्तैदी से ड्यूटी करें। इसमें कहीं कोई चूक नहीं होना चाहिए। डीआईजी श्री विद्यार्थी ने कहा कि कई प्रकरणों में लंबे समय से फरारी में चालान पेश कर दिये गये है परंतु वारंट जारी नही हुये है इसके लिये कोर्ट में जाकर वारंट जारी करवाये और कार्यवाही सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही पाये जाने पर थाना प्रभारी की जवाबदारी निर्धारित की जायेगी। श्री विद्यार्थी के अचानक पहुुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में हडक़ंप मचा रहा।
अच्छे काम पर ईनाम से नवाजा
सिहोरा में तैनात महिला आरक्षक 2706 प्रिया कुसराम द्वारा एमएलसी रजिस्टर का संधारण एवं सीसीटीएनएस का कार्य बहुत अच्छे से एवं आरक्षक 2404 संदीप पाण्डेय द्वारा वारंट तामीली में बहुत अच्छा कार्य किये जाने पर दोनों कर्मचारियों को डीआईजी विद्यार्थी द्वारा नगद ईनाम से नवाजा।
बिना हीलाहवाली के करो कायमी
डीआईजी ने कहा कि यदि किसी दूसरे थाना क्षेत्र का आवेदक थाने में अपराध की सूचना देता है तो बिना हीला हवाली किये तत्काल पर कायमी किया जाना सुनिश्चित करें। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए इनमें किसी भी तरह का विलंब नहीं होना चाहिए।
रिकॉर्ड तैयार कर हिस्ट्रीशीट खोले
डीआईजी ने कहा कि संपत्ति संबधं मामलों के अपराधियों के रिकॉर्ड तैयार कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाये। जेल से छूटे आरोपियों पर भी नजर रखे। श्री विद्यार्थी ने कहा कि कई अपराधियों के जिला बदर के आदेश जारी हो गये है परंतु कई बार ये अपने थाना क्षेत्र में ही रहते पाये जाते है इनकी भी निगरानी रखी जाये, इन्हें लगातार चैक किया जाये और यदि ये अपने क्षेत्र में पाये जाते है तो उनके विरूद्ध तत्काल प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये।
जनता से संवाद बनाकर रखे
श्री विद्यार्थी ने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी जनता से अपना संवाद बनाकर रखे और उनकी शिकायतो का तत्काल निराकरण सुनिश्चित करें। वरिष्ठजनों के साथ संवाद कर हालचाल पूछे। पनागर थाने के निरीक्षण के दौरान थाने में सीएसपी प्रियंका करचाम थाना प्रभारी पनागर निरीक्षक अजय बहादुर सिंह उपस्थित मिले, थाना सिहोरा के निरीक्षण के दौरान एसडीओपी पारूल शर्मा, थाना प्रभारी विपिन सिंह एवं स्टाफ मौजूद मिला।