एमपी ओपन बोर्ड की पीरक्षाएं 21 से होगी शुरू 

– परीक्षाएं 7 जून तक चलेंगी, 

– 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी.

नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 18 मई. : इस साल का एमपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 24 अप्रैल को जारी किया गया था. वहीं मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल भोपाल ने ओपन परीक्षा कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर दी है. एमपीएसओएस कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 मई से 6 जून तक आयोजित की जाएगी जबकि मध्य प्रदेश ओपन बोर्ड कक्षा 12 वीं की परीक्षा 20 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड ने इस संबंध में एक नोटीफिकेशन जारी किया है.

इसमें कहा गया है कि केवल नए छात्र जिन्होंने 1 मार्च से 30 सितंबर तक जनरल स्कीम के तहत और 1 अक्टूबर से 31 मार्च तक क्रेडिट और अन्य योजनाओं के आवेदन करने वाले छात्र ही इन परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे.

दो पाली में होंगे परीक्षाएं 

एमपीएसओएस कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 दो पालियों में होंगी. एमपीएसओएस परीक्षा 2024 शाम और सुबह की पाली में आयोजित की जाएगी. सुबह पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.

प्रैक्टिकल परीक्षाएं तय केंद्रों पर

एमपीएसओएस ने कहा कि जो छात्र पहली बार परीक्षा में शामिल हो रहे हैं या पिछली परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहे हैं, उनकी प्रैक्टिकल परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही आयोजित की जाएंगी. परीक्षा केंद्र पर सभी छात्रों को दोपहर 1.30 बजे से पहुंचना होगा. दोपहर 1.45 बजे के बाद छात्रों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.

दोनों कक्षाओं का टाइम टेबिल कुछ इस तरह रहेगा…

कक्षा 10

21 मई- साइंस,

22 मई- हिंदी

24 मई- इंग्लिश

25 मई- मैथमेटिक्स

27 मई- इकोनॉमिक्स

28 मई- सोशल साइंस

29 मई- बिजनेस स्टडीज

30 मई- होम साइंस

1 जून- संस्कृत

6 जून- उर्दू

 

कक्षा 12 की समय सारिणी

20 मई- हिंदी

21 मई- मैथमेटिक्स, संस्कृत

22 मई- इंग्लिश

24 मई- फिजिक्स, पोलटिकल साइंस

25 मई- एंटरप्रेन्योरशिप इम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स (केवल आईटीआई स्टूडेंट के लिए)

27 मई- केमिस्ट्री

28 मई- इकोनॉमिक्स

29 मई- बायोलॉजी अकाउंटेंसी

30 मई- बिजनेस स्टडीज

31 मई-जियोग्राफी

1 जून- हिस्ट्री

7 जून- कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मेटेरियल, स्टेनोग्राफी, कंप्यूटर हार्डवेयर एसेम्बली एंड मेंटेनेंस, फूड प्रोसेसिंग

 

Next Post

हरियाणा में श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में लगी आग, 8 जिंदा जले

Sat May 18 , 2024
चंडीगढ़, 18 मई, हरियाणा में नूंह के पास कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा। यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टूरिस्ट बस में आग लगने की वजह से 8 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घटना देर रात 2 बजे के करीब […]

You May Like