ग्वालियर: सीएम राइज शासकीय पटेल उमावि हजीरा पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम हुए।इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान में देश के नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें स्वच्छता के लिए काम करने के लिए प्रेरित करना है। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है।
कूड़ा कचरा प्रबंधन में मदद करना है एवं सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता रखना है। स्वच्छता के लिए अपने आसपास के लोगों को परिवार के लोगों को प्रेरित भी करना है। विद्यार्थियों को विद्यालय में एवं विद्यालय के बाहर स्वच्छता रखने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं विद्यार्थियों ने स्वच्छता पर स्लोगन लिखकर इसका संदेश दिया – एक पेड़ मां के नाम. कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में छात्रों और शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां संचालित की जानी है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र सिंह भदौरिया, उप प्राचार्य डॉ श्रीमती सरिता तोमर, राजेश भार्गव, सोनू शर्मा, गगन भोला, श्रीमती अंजना मिश्रा, बलबीर सिंह गुर्जर एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।