टीआई पर अभद्रता, धमकाने का आरोप
जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान उपजे विवाद के बाद मामला थाने की दहलीज तक जा पहुंचा जहां दोनों पक्ष के लोग पहुंचे इस दौरान बेटे के साथ रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे पिता की अचानक तबियत बिगड़ गई और जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी प्रमोद साहू पर अभद्रता, प्रताडऩा और धमकाने के आरोप भी लगे है हालांकि पुलिस अधिकारी आरोप को निराधार बता रही हैं।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बुधवार को गणेश विसर्जन के दौरान ग्राम देवरी में अमन पटेल का अनिकेत पटेल और इसका भाई शुभम् पटेल के बीच विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों के बीच धक्का मुक्की हुई। रात्रि 12/10 दोनों पक्ष थाने पहुचे जिन्हें सीएचसी बरेला भेजा गया था जो डाक्टर नहीं होने से एमएलसी नहीं हो पाई थी।
बेंच पर बैठे थे और गिर गए
शुक्रवार को दोनों पक्ष फिर थाने पहुंचे जिसमे अनिकेत पटेल का पिता बैड़ी लाल 50 वर्ष भी थाने पहुंचे थे जो थाने की बेंच पर आकर बैठ गया जिसकी 18.36 बजे अचानक तबियत खराब होने से गिर गया उसके दोनों बेटों अनिकेत और शुभम्म के साथ सीएचसी बरेला ले जाया गया जो डॉ द्वारा हाई बीपी बताया गया प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रिफऱ कर दिया गया था, जिसे उसके बेटों की सहमति से प्राइवेट अस्पताल भंडारी अस्पताल ले गए अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
थाने में मचा हंगामा
बुजुर्ग की मौत के बाद थाने में हंगामा मच गया बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। प्रदर्शनकारी में थाना प्रभारी व स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि थाने की भीतर थाना प्रभारी साहू एवं स्टाफ ने अभद्रता की और धमकाया जिसके बाद बैड़ी लाल की तबियत बिगड़ गई।
पुलिस को जारी करने पड़े फुटेज
मामले ने जब तूल पकड़ा तो थाने के भीतर लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज पुलिस को जारी करने पड़े। वीडियो में दिख रहा है बैडीलाल बैठा हुआ है। इस दौरान वह एक कुर्सी से गिरता भी दिखाई दे रहा है।
इनका कहना है
गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया शुक्रवार को फिर दोनों पक्ष पहुंचे थे बैडीलाल को हार्ट अटैक आ गया जिनकी निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक
रिपोर्ट लिखी जा रही थी इसी दौरान बाहर बैंच पर बैठे बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। टीआई पर जो आरोप लगे है वह सही नहीं है। सीसीटीव्ही कैमरे में सब दिख रहा है।
प्रदीप शेंडे, अति. पुलिस अधीक्षक