सीधी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार पाण्डेय द्वारा आज जिला जेल सीधी का निरीक्षण कर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार पाण्डेय ने उपस्थित बंदियों को अपील एवं पेरोल के अधिकार तथा विधिक सहायता योजना की जानकारी दी गई तथा बंदियों को उनकी समस्या पूछी गई। श्री पाण्डेय द्वारा बंदियों को दी जाने वाली चिकित्सा, भोजन, साफ-सफाई, परिवारों से मिलाई तथा बंदियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजना, पढ़ाई एवं मनोरंजन आदि के संबंध में पूछताछ कर निर्देश दिये गये।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वीरेन्द्र जोशी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंतर्गत बंदियों के लिये संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
उक्त शिविर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव कुमार पाण्डेय, विशेष न्यायाधीश श्रीमती रमा जयंत मित्तल, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र जोशी, चतुर्थ जिला न्यायाधीश गौतम कुमार गुजरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी सिद्धार्थ शुक्ला, जेल अधीक्षक आर.एस.सिंह, उप जेल अधीक्षक कृष्णकांत तिवारी सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा जिला जेल के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।