भोपाल, 7 नवंबर. गुनगा इलाके में बाइक की टक्कर से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में टक्कर मारने वाले बाइक चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया था. घायल की मौत के बाद चालक के खिलाफ धाराएं बढ़ाई जा रही हैं. थाना प्रभारी हरि शंकर वर्मा ने बताया कि रवि अहिरवार (24) अहमदपुर जिला सीहोर का रहने वाला था. बीती 2 नवंबर को वह अपनी बहन ऐश्वर्या के साथ बाइक से भोपाल जा रहा था. सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे दोनों करोंदिया जोड़ और पीपलखेड़ा जोड़ के बीच कलारा रोड पर पहुंचे, तभी सामने गुनगा की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने रवि की बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों भाई-बहन गिरकर घायल हो गए. ऐश्वर्या को कम चोट आई थी, जबकि रवि को गंभीर चोट आई. उसे इलाज के लिए लांबाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया गया था. बाद में भानपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार को उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत
भोपाल, 7 नवंबर. गुनगा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने चेक करने के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक जितेंद्र श्रीवास्तव (58) ग्राम धमर्रा में रहते थे और खेती किसानी करते थे. परिवार में पत्नी के अलावा चार बेटियां हैं. बुधवार की शाम को उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए लांबाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि परिवार वालों के बयान होने के बाद ही जहर खाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा.