झांकियों में दिखेगी पौराणिक कहानियां, सामाजिक संदेश, विकास योजनाएं

इंदौर: शहर की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक अनंत चतुर्दशी चल समारोह मंगलवार को शान से निकलेगा. शहर की परंपरा को निभाने के लिए झांकी कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. विभिन्न संस्थाओं की मदद से 25 से अधिक झांकियों का निर्माण किया गया है. झांकियों में पौराणिक कहानियां, सामाजिक और राष्ट्रीय संदेश, पर्यावरण संरक्षण, विकास कार्य, शासकीय योजनाएं, बच्चों के कार्टून आदि दिखाया गया है. झिलमिलाती नयनाभिराम झांकियों से आज शहर रोशन हो उठेगा. इस वर्ष भी खजराना गणेश मंदिर, इंदौर विकास प्राधिकरण, होप टेक्सटाईल (भण्डारी) मिल, नगर निगम, कल्याण मिल, स्पूतनिक ट्यूटोरियल एकेडमी और मालवा मिल, स्वदेशी मिल, राजकुमार मिल तथा हुकमचंद मिल, जय हरसिद्धी माँ सेवा समिति सहित अन्य संस्थाओं की झांकियां निकलेंगी. इनके साथ अखाड़ों के कलाकार हैरतअंगज प्रदर्शन करेंगे. वहीं प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए हैं. साफ-सफाई, पेयजल और प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

कल्याण मिल
वर्ष 95 – दो झांकियां
एक झांकी, कालका माता द्वारा रक्तबिज दानव का वध व दुर्गा पूजा पर आधारित है वहीं दूसरी झांकी भारत के महाअमृत महोत्सव मेला एवं एकता- अखण्डता भाईचारे पर आधारित है.

मालवा मिल
वर्ष 90- तीन झांकियां
प्रथम झांकी अनेकता में एकता पर आधारित है, जिसमें हिन्दु-मुस्लिम-सिख इसाई को भाईचारे के रूप में दिखाया गया है. दूसरी झांकी हनुमानजी द्वारा श्रीराम की स्तुति एवं सीता स्वयंवर पर आधारित है. तीसरी झांकी श्रीकृष्ण द्वारा माखन चोरी पर आधारित हैं.

स्वदेशी मिल
वर्ष 95- तीन झांकियां

पहली झांकी हनुमानजी के हाथों अहिरावण का वध की है. दूसरी झांकी मोबाइल पर आधारित है जिसमें बच्चों पर मोबाइल के दुष्प्रभाव को दिखाया है. तीसरी झांकी कुंभकर्ण छह माह की निद्रा पर आधारित है.

हुकमचंद मिल
वर्ष 101- तीन झांकियां

पहली झांकी में गीत सत्यम शिवम् सुन्दरम को दर्शाया गया है. दूसरी झांकी
कृष्ण जन्मोत्सव पर आधारित है. जिसमें नन्दबाबा के गांव में कृष्ण जन्म को हर्षोउल्लास से मनाते दिखाया जा रहा है. तीसरी झांकी में श्री कृष्ण और इन्द्र देवता के बीच युद्ध को दर्शाया गया है.

राजकुमार मिल
वर्ष 89- दो झांकियां

पहली झांकी में कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू की मस्ती दिखाई गई है. दूसरी झांकी में भगवान शिव के गले में विराजमान वासूकी नाग और भगवान विष्णु के वाहन गरूढ़ का युद्ध दिखाया गया है.

होप मिल
वर्ष 75- दो झांकियां

पहली झांकी में मां पार्वती द्वारा बाल गणेश को वस्त्र भेंट करते दिखाया है. दूसरी झांकी में शिव तांडव दिखाया गया है.

इंदौर विकास प्राधिकरण
वर्ष 27- तीन झांकियां

पहली झांकी में प्राधिकरण की शहर मे चल रही योजनाओं को लेकर विषयो का दर्शाया जा रहा है. दूसरी झांकी में श्रीराम भक्त हनुमानजी को दर्शाया जा रहा है. इसमें 25 फीट के हनुमानजी को संजीवनी पर्वत को लेकर उडते हुए दिखाया गया है. तीसरी झांकी में श्रीकृष्ण द्वारा भीष्म पितामह पर प्रहार करते दिखाया जा रहा है.

नगर निगम
वर्ष 29वां – चार झांकियां

एक झांकी देवी अहिल्या माता पर आधारिता है. दूसरी झांकी निगम के विभाग को डिजिटल किया जा रहा है उसकी झलक है. तीसरी में नगर निगम की योजनाओं को लेकर है. चौथी झांकी में अर्जुन पुत्र अभिमन्यू द्वारा सुरेखा का अपहरण दिखाया गया है

Next Post

आज से शुरू होगा स्वच्छता पखवाड़ा

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीगल से पलासिया तक स्वच्छता यात्रा इंदौर:आज से पूरे प्रदेश में स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत होगी। इंदौर में स्वच्छता अभियान के तहत रीगल से पलासिया चौराहे तक स्वच्छता यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर , […]

You May Like

मनोरंजन