अनूपपुर, 16 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में पदस्थ परिवहन विभाग की आरक्षक श्रीमती रितु शुक्ला को सड़क पर अशोभनीय व्यवहार करने का वीडियो वायरल होने के बाद आज निलंबित कर दिया गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ग्वालियर स्थित परिवहन विभाग के मुख्यालय से जारी आदेश के तहत श्रीमती रितु शुक्ला को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें परिवहन आयुक्त कार्यालय ग्वालियर से संबद्ध किया गया है। आदेश में कहा गया है कि गंभीर शिकायतें प्राप्त होने के कारण आरक्षक को निलंबित किया गया है।
इसके पहले दिन में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें खाकी वर्दी पहने कुछ महिलाएं अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कुछ लोगों से विवाद कर रही हैं। सामने वाले व्यक्ति वीडियो बना रहे थे और इन महिलाओं ने इस पर भी आपत्ति की थी। वीडियो वायरल होने के बाद आरक्षक को निलंबित करने का वीडियो वायरल हुआ है।