राजेश चंदिरमानि ने कॉमवीवा के सीईओ का पदभार संभाला

राजेश चंदिरमानि ने कॉमवीवा के सीईओ का पदभार संभाला

नयी दिल्ली, 03 जून (वार्ता) ग्राहक अनुभव एवं डेटा मोनेटाइजेशन सॉल्यूशंस कंपनी कॉमवीवा ने आज घोषणा की कि श्री राजेश चंदिरमानि ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं पूर्णकालिक निदेशक का पदभार ग्रहण किया है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उनकी नियुक्ति 1 जून, 2024 से प्रभावी है। संयोग से नेतृत्व परिवर्तन ऐसे समय में हुआ है जब कॉमवीवा ने कारोबार में 25 वर्ष पूरा करने की उपलब्ध हासिल की है और कंपनी के तौर पर यह उपलब्धि इंटेलिजेंट सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म्स में विश्व की अग्रणी कंपनी के तौर पर आगे बढ़ने की इसकी प्रतिबद्धता परिलक्षित होती है।

कंपनी नवप्रवर्तन और उत्कृष्टता के साथ एक बड़ी यात्रा शुरू कर रही है। श्री चंदिरमानि ने श्री मनोरंजन माओ मोहापात्रा के सेवानिवृत्त होने के बाद यह महत्वपूर्ण भूमिका संभाली है। श्री मोहापात्रा ने इस कंपनी में अपना उल्लेखनीय कार्यकाल मई, 2024 के अंत में पूरा किया। सेवानिवृत्ति के बाद मोहापात्रा कॉमवीवा के बोर्ड में गैर कार्यकारी निदेशक के तौर पर सेवा देते रहेंगे।

श्री चंदिरमानि का कॉमवीवा में तीन दशकों से अधिक समय का शानदार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है जहां उन्होंने कंपनी के सभी क्षेत्रों में कारोबार फैलाने और नई पहल करने में अपना नेतृत्व प्रदान किया। कॉमवीवा में शामिल होने से पूर्व, राजेश टेक महिन्द्रा में वरिष्ठ पदों पर रहे जहां उन्होंने ब्रिटेन, यूरोप, पश्चिम एशिया, अफ्रीका, एशिया प्रशांत, जापान और भारत में बाजार का रणनीतिक विस्तार करने वाली इकाई में संचार, मीडिया एवं मनोरंजन (सीएमई) विभाग का नेतृत्व किया। उनके नेतृत्व में ग्लोबल डिजिटल बिजनेस ने नई ऊंचाइयों को छूआ जहां उन्होंने टेक महिन्द्रा के लिए क्लाउड, डेटा एवं एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), साइबर सुरक्षा एवं ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजीज़ में परिवर्तनकारी पहल की।

Next Post

आर्थिक गतिविधियों में ऊंची छलांग और मोदी 3.0 की आहट से शेयर बाजार ने भड़ी उड़ान

Mon Jun 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 03 जून (वार्ता) भारतीय अर्थव्यवस्था के दुनिया में सबसे तेज 8.2 प्रतिशत की गति से वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ने और आम चुनाव में श्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में मोदी 3.0 सरकार बनने के चुनाव […]

You May Like