जल संसाधन विभाग ने विगत 1 वर्ष में दो बैराज तथा दो तालाबों का निर्माण पूर्ण किया

रतलाम: जिले में जल संसाधन विभाग ने विगत एक वर्ष की अवधि में दो बैराज तथा दो तालाबों का निर्माण पूर्ण किया है। जिनके निर्माण से 632 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि में सिंचाई निर्मित की गई है। विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि विगत 1 वर्ष में जिले में घटवास बैराज का निर्माण 3 करोड़ 57 लाख 15 हजार रुपए की लागत से पूर्ण किया गया है।

इसी प्रकार 2 करोड़ 95 लाख 56 हजार रुपए लागत के हल्दूनी बैराज का निर्माण भी पूर्ण कर लिया गया है। विभाग ने 105 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता तथा 2 करोड़ 77 लाख 35 हजार रुपया लागत के बिबड़ोद तालाब का निर्माण एवं 140 हेक्टेयर सिंचाई क्षमता के अलीगढ़ तालाब का निर्माण 4 करोड़ 10 लाख 67 हजार रुपए लागत से पूर्ण किया है।

Next Post

नगरपालिका ने जहां से दो बार हटाया अतिक्रमण, अब वह स्वयं लगवा रही गुमटियां

Fri Dec 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिद्धेश्वर कॉलोनी में करीब 50 गुमटियां लगवाई, लाखों की राशि में हेरफेर की आशंका नगरपालिका करवा रही मंदिर परिसरों में अतिक्रमण, सीएम हेल्पलाईन में होगी शिकायत झाबुआ: शहर के मुख्य बाजार से जुडे सिद्धेश्वर कॉलोनी के प्रवेश […]

You May Like