मंत्री खटीक ने कहा कि मेरा जीवन खुली किताब है. 29 साल हो गए जिसमें चार बार सागर से और चौथी बार यहां से सांसद हूं. एक व्यक्ति को तकलीफ केवल इसलिए हो रही है कि वो वहां जो अवैध कारोबार कर रहे थे मैंने उन्हें रुकवाया है.उससे परेशान होकर इस तरह के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. मैं केवल उनको नहीं उनके पूरे खानदान को चुनौती देता हूं कि पूरा खानदान और उनके जितने रिश्तेदार हैं एक आरोप सिद्ध करके बता दें. अब जब मुझे उन्होंने छेड़कर बर्रैया के छत्ते में हाथ डाला है तो फिर आरोप लगाने वालों को तैयार रहना चाहिए.
यह है पूरा मामला
भाजपा के पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह ‘भवर राजा’ ने केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री लाल दीवान अहिरवार ने पूर्व मंत्री भवर राजा से
शनिवार को शिकायत की थी. जिसमें आरोप लगाया था कि केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक ने ऐसे व्यक्ति को प्रतिनिधि बनाया है.जो व्यक्ति अपराधी है हत्या जैसे कई अपराध दर्ज है.इन्ही आरोपों को लेकर दमोह पहुंचे केंद्रीय मंत्री से मीडिया ने सवाल किया था.जिस पर उन्होंने विरोधियों पर पलटवार किया है.पीएमओ में शिकायत के सवाल पर उन्होंने कहा कि आयातित लोगों से यही अपेक्षा की जा सकती है.