ओंकारेश्वर: यूपी और उत्तराखंड के बाद हिन्दू वादी संगठनों ने मध्यप्रदेश के सीएम से सावन माह में तत्काल इस आदेश को लागू करने की मांग की। सीएम के गृहनगर उज्जैन और ओंकारेश्वर में सावन माह में देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में कावड़ भी निकलती है।
हिन्दू जागरण मंच के अनूप किरकिरे ने बताया सावन मास हिन्दू समाज की आस्था का केंद्र है। सावन माह में कावड़ यात्रा निकलती है और इस दौरान यात्रा में शामिल कावड़ यात्री जलपान और भोजन मार्ग में आने वाली दुकानों,ठेले एवं गुमटियों पर करते हैं। यूपी और उत्तराखंड के हरिद्वार में वहां की राज्य सरकारों ने कावड़ मार्ग में आने वाली दुकानों पर उनके मालिक का नाम लिखने का आदेश दिया है, ऐसा ही आदेश मध्यप्रदेश में भी लागू होना चाहिए। मध्यप्रदेश के सीएम से हमारी मांग है इस आदेश को तत्काल लागू किया जाएं जिससे कावड़ यात्रियों में कंफ्यूजन नहीं होगा, इससे दुकानदार के धर्म का पता चल सकेगा।