नयी दिल्ली, 12 सितंबर (वार्ता) सरकार ने गुरुवार को कहा कि रूस की सेना में भर्ती 45 भारतीय नागरिकों को छुड़ाया जा चुका है और 50 अन्य को छुड़ाने के लिए रूसी सरकार से बातचीत जारी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में इस बारे में एक सवाल पर कहा, “जुलाई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूस दौरे के बाद से अब तक 35 भारतीयों को रूसी सेना से रिहा किया जा चुका है। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 10 भारतीय नागरिकों को रिहा किया जा चुका था। इस तरह से अब तक कुल 45 लोगों की रिहाई हो चुकी है और उनमें से छह लोग दो दिन पहले स्वदेश लौटे हैं। उनके लौटने के लिए टिकट आदि की व्यवस्था रूस स्थित भारतीय राजदूतावास ने की है।”
प्रवक्ता ने कहा,“ हमारा मानना है कि करीब 50 भारतीय नागरिक अभी भी रूसी सेना में हैं और हम उन्हें जल्द से जल्द रिहा कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। हमारी इस बारे में रूसी सरकार से बातचीत चल रही है।”