जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस का मामला
जबलपुर: जबलपुर से दिल्ली जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस की छत से बारिश का पानी टपकने लगा जिससे एसी-3 कोच में बैठे यात्री पानी से भींग गए। जिसको लेकर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) जाने वाली गाड़ी संख्या 22181 गोंडवाना एक्सप्रेस दोपहर 3.16 बजे जबलपुर से रवाना हुई। देर रात्रि तेज बारिश होने लगी और बारिश का पानी एसी-3 कोच में छत पर लगे एसी विंडो से टपकने लगा था जिसके चलते इस कोच में बैठे यात्री भींग गए।
उनका सामान भी भींग गया। जिसका वीडियो भी यात्रियों ने बनाया और इसकी शिकायत रेलवे में की। जिसके बाद कर्मी पहुंचे और विंडो में टेप लगाकर नीचे बाल्टी रखकर चले गए। कर्मियों का कहना रहा कि कोच को रेलवे वर्कशॉप में ही ले जाना पड़ेगा तब समाधान हो पाएगा। इस दौरान यात्रियों ने जमकर हंगामा भी मचाया। जब इसकी खबर कांग्रेस को लगी तो एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा रेल मंत्री जी, क्या बात है! आपने तो यात्रियों को ट्रेन में झरने की सुविधा दे दी। ये अनोखा झरना जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में देखा गया।