उज्जैन: रामघाट पर मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं को लेकर पहुंचा ई रिक्शा शिप्रा नदी में जा गिरा। होमगार्ड जवानों और लोगों की मदद से रिक्शा को बाहर निकल गया। बताया जा रहा है कि छोटी मायापुरी में रहने वाला नितिन पिता बबन राव जाधव ई रिक्शा चलाता है। सुबह 11 बजे के लगभग वह श्रद्धालु परिवार को लेकर शिप्रा नदी के रामघाट पर पहुंचा था।श्रद्धालुओं को उतारने के बाद उसने अपनी रिक्शा घाट पर ही खड़ी कर दी और उतर गया इस दौरान रिक्शा अचानक लुढक़ता हुआ शिप्रा नदी में जा गिरा।
तेज गति से शिप्रा नदी में गिरे रिक्शा से टक्कर लगने पर एक श्रद्धालु मामूली रूप से घायल हो गया। घायल श्रद्धालु के परिवार ने रिक्शा चालक की लापरवाही पर बहस शुरू कर दी। रिक्शा चालक ने पैर पढक़र माफी मांगना शुरू कर दिया इस दौरान काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी होमगार्ड के जवान और कुछ लोगों की मदद से रिक्शा को बाहर निकल गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। रिक्शा में अगर श्रद्धालु बैठे होते तो बड़ी घटना घटित हो जाती।