नवभारत न्यूज
खण्डवा। प्रदेश के सभी 89 जनजातीय विकासखंडों में 100 सीटर मैट्रिक छात्रावास बनाए जाएंगे। सभी छात्रावासों में एक-एक रोटी बनाने की मशीन भी दी जाएगी। विद्यार्थियों के लिए खालवा में नया कॉलेज भवन बनाया जाएगा।
यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को खंडवा जिले के खालवा में आयोजित जनजाति छात्र प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सेल्दामाल में परीक्षण कर बालिका खेल परिसर बनाया जाएगा।
आदिवासी बच्चों के लिए
हर वक्त सरकार तैयार
प्रदेश सरकार गरीब आदिवासी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव प्रयास कर रही है। विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य कर रही है। हर वर्ग के व्यक्तियों के सपनों को पूरा करने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। अगर आदिवासी बेटे बेटियां डॉक्टर, इंजीनियर एवं उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहते हैं तो उसकी फीस सरकार द्वारा भरी जाएगी।
बड़ी परीक्षाओं के
लिए मुफ्त कोचिंग
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसानों को सम्मान मिल रहा है। उनको किसान सम्मान के रूप में 10,000 रूपए प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने आकांक्षा योजना का सत्र शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि आकांक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश के अनुसूचित जनजाती वर्ग के छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई, नीट, एम्स और क्लेट आदि के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। कक्षा छठवीं से 12वीं तक के पढऩे वाले लगभग 47 हजार विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति देने का कार्य किया गया है।
केंद्रीय मंत्री ने भी खुशी जताई
कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय विभाग के मंत्री दुर्गादास उईके ने कहा कि हमारे क्षेत्र के जो बेटा बेटी विदेश में पढऩे के लिए जा रहे हैं, यह एक सौभाग्य की बात है। हरसूद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, बिजली ,सडक़, आदि क्षेत्रों में विभिन्न कार्य जनजातीय मंत्री डॉ शाह द्वारा किये जा रहे हैं।
एमएससी के लिए सरकारी खर्चे पर लंदन जा रहा गांव का बेटा : शाह
प्रदेश के जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा कि जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को विदेश में पढऩे के लिए प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की गई है। इसके तहत ग्राम गारबेडी आदिवासी विकासखंड खालवा के छात्र आशाराम पिता हीरालाल पालवी का उच्च अध्ययन हेतु लंदन की युनिवर्सिटी आफ लाईस्टर में मास्टर आफ जियोग्राफीकल इन्फार्मेशन साइंस में एम.एससी. हेतु चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनके परिवार ने आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को चावल,ज्वार भेंट किए हैं, यह अनाज नहीं यह गरीब आदिवासी भाइयों का प्रसाद है। उन्होंने कहा कि गरीब आदिवासी भाई जो सपना देखते हैं। उनके सपने को साकार करने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजाति वर्ग के व्यक्तियों को निराश होने की जरूरत नहीं है उनके हर कार्य को सफल बनाने के लिए प्रदेश सरकार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि आज जो बसों का लोकार्पण हुआ है उनका नाम छात्राओं के नाम से रखा जाएगा।
चलित बर्तन बैंक को वाहन दिया
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम लिमिटेड खंडवा परियोजना मंडल निगमित सामाजिक दायित्व योजना के तहत नि:शुल्क चलित बर्तन बैंक सहित वाहन प्रदान किया। साथ ही उन्होंने शासकीय महाविद्यालय हरसूद में अध्यनरत मेधावी विद्यार्थियों के आवागमन की सुविधा के लिए नि:शुल्क दो बसों का भी फीता काटकर शुभारंभ किया।