सना, 8 सितंबर (वार्ता) उत्तरी यमन पर शासन कर रहे शिया आंदोलन अंसार अल्लाह (हूती) ने उत्तर-पश्चिमी यमन में अमेरिकी टोही ड्रोन एमक्यू-9 रीपर को मार गिराया। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्री सरिया ने अल-मसीरा को बताया, “मारिब प्रांत में दुश्मन के मिशन को अंजाम देते समय एक अमेरिकी एमक्यू-9 ड्रोन को मार गिराया गया। यह ड्रोन गाजा के समर्थन में लड़ाई और पवित्र जिहाद के दौरान मार गिराया गया इस प्रकार का आठवां विमान था।”