फेडएक्‍स को ‘एयरलाइन’ के तौर पर मिली मान्‍यता

फेडएक्‍स को ‘एयरलाइन’ के तौर पर मिली मान्‍यता

नयी दिल्ली 06 सितंबर (वार्ता) फेडरल एक्‍सप्रेस कॉर्पोरेशन इन इंडिया को भारतीय सीमा शुल्क के ऑथोराइज्‍़ड इकोनॉमिक ऑपरेटर (एईओ) प्रोग्राम के तहत लॉजिस्टिक्‍स ऑपरेटर कैटेगरी में एक ‘एयरलाइन’ के तौर पर मान्‍यता मिली है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि फेडएक्‍स यह मान्‍यता पाने वाली भारत की इकलौती एक्‍सप्रेस लॉजिस्टिक्‍स सेवा प्रदाता है।

मई 2023 में फेडएक्‍स को फेडएक्‍स टीएससीएस (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड के लिये ‘कुरियर, कस्‍टोडियन, कस्‍टम्‍स ब्रोकर एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स प्रोवाइडर’ के लिए एईओ प्रमाणन मिला था। एईओ के यह दो प्रमाणन फेडएक्‍स को एकमात्र लॉजिस्टिक्‍स ऑपरेटर बनाते हैं, जिसके पास भारत में पिकअप से लेकर प्रमुख गंतव्‍यों तक डिलीवरी का प्रमाणन है। फेडएक्‍स को इन अलग-अलग कार्यक्रमों में मान्‍यता दी गई है।

उसने कहा कि फेडएक्‍स भारतीय सीमा शुल्क से यह मान्‍यता पाकर सम्‍मानित महसूस कर रहा है। इसमें वर्ल्‍ड कस्‍टम्‍स ऑर्गेनाइजेशन एसएएफई की मानक रूपरेखा के साथ उसका अनुपालन नजर आता है। इससे नवाचार करने और वैश्विक व्‍यापार के भविष्‍य को समृद्ध बनाने के लिये उसकी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।

Next Post

पेरिस पैरालंपिक: यश कुमार और प्राची यादव नौकायन स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे

Fri Sep 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस 06 सितंबर (वार्ता) भारतीय एथलीट यश कुमार ने पैराकैनो केएल1 200 मीटर स्पर्धा के पुुरुष वर्ग में और प्राची यादव ने महिला एकल 200 मीटर वीएल2 स्पर्धा में शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में […]

You May Like

मनोरंजन