मास्को, 06 सितंबर (वार्ता) टेलीग्राम के संस्थापक पावेल डुरोव ने कहा कि उन्होंने देश में आतंकवाद से निपटने के लिए टेलीग्राम और फ्रांसीसी सरकार के बीच हॉटलाइन (टोल-फ़्री टेलीफ़ोन सेवा) बनाने में मदद की है।
श्री ड्यूरोव ने टेलीग्राम पर कहा “ मैंने फ्रांस में आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए टेलीग्राम के साथ एक हॉटलाइन स्थापित करने में व्यक्तिगत रूप से उनकी मदद की थी।”
रूस में जन्मे टेक उद्यमी को आतंकवाद, बाल पोर्नोग्राफ़ी, मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी सहित उसके मैसेजिंग ऐप के आपराधिक उपयोग से संबंधित आरोपों पर 24 अगस्त को पेरिस हवाई अड्डे पर हिरासत में लिया गया था। उन्हें 28 अगस्त को 50 लाख यूरो की जमानत पर रिहा कर दिया गया और उनके फ्रांस छोड़ने पर रोक लगा दी गई।