सियासत
यह करीब करीब तय है कि भाजपा के सदस्यता अभियान में सदस्यता की संख्या को लेकर क्षेत्र क्रमांक एक और दो में होड़ रहेगी. इंदौरी कैबिनेट मंत्री ने ऐलान किया है कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक की सदस्यता पूरे प्रदेश में अव्वल होगी. उनकी टीम दो नंबर में भी यही प्रयास करेगी. इंदौर नगर में क्षेत्र क्रमांक 5 को भी अपने विस्तृत आकर के कारण लाभ मिल सकता है. जहां तक ग्रामीण क्षेत्र का सवाल है तो सांवेर विधानसभा क्षेत्र सदस्यता के मामले में बाजी मार सकता है. कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट खासतौर पर इसके लिए प्रयास कर रहे हैं.
सांवेर की बैठकों में उन्होंने कहा है कि उनकी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा सदस्य बनना चाहिए. तुलसी सिलावट संभवतः ऐसे पहले पूर्व कांग्रेसी नेता हैं जो भाजपा की संगठन प्रक्रिया में इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं. तुलसी सिलावट के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने भाजपा की कार्य संस्कृति को एक तरह से अपना लिया है. खास बात यह है कि तुलसी सिलावट संघ के पदाधिकारियों से भी लगातार संपर्क में रहते हैं. उन्होंने संघ के प्रचारकों को भाई साहब कहना भी सीख लिया है. तुलसी सिलावट इस मामले में अन्य सिंधिया समर्थकों से अलग साबित हुए हैं.