भुवन राजू के अर्धशतकीय पारी ने दिलायी बेंगलुरु ब्लास्टर्स को जीत

बेंगलुरु, 17 अगस्त (वार्ता) भुवन राजू के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने श्रीराम कैपिटल महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 में मैसूर वॉरियर्स पर रोमांचक जीत हासिल की।

प्रति टीम 18 ओवरों तक कम किए गए मैच में बेंगलुरु ने 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा किया। राजू ने सिर्फ 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल कर लक्ष्य काे बौना कर दिया।

इससे पहले मनोज भंडागे (58 नाबाद) और हर्षिल धमानी (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मैसूर ने मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। बेंगलुरु के नवीन एमजी 25 रन पर चार विकेट चटकाये।

बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल (1) को सीए कार्तिक के हाथों जल्दी खो दिया, लेकिन भुवन राजू ने चार छक्के लगाए। उन्होने आठवें ओवर में धनुष गौड़ा पर दो छक्के लगाए और अंततः सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक दर्ज किया। रन आउट होने से पहले उन्होने केवल 23 गेंदों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।

संक्षिप्त स्कोर

मैसूर वॉरियर्स 18 ओवर में 182/6 (मनोज भंडागे 33 गेंदों पर 58* रन, हर्षिल धमानी 32 गेंदों पर 50 रन, सीए कार्तिक 10 गेंदों पर 27 रन, नवीन एमजी 4/25, आदित्य गोयल 1/47)

बेंगलुरु ब्लास्टर्स 17.1 ओवर में 183/6 (भुवन राजू 24 गेंदों पर 51 रन, सूरज आहूजा 18 गेंदों पर 39 रन, चेतन एलआर 25 गेंदों पर 33 रन, विद्याधर पाटिल 2/32, सीए कार्तिक 2/37)।

 

Next Post

ग्लोबल साउथ एकजुटता से दो तिहाई मानवता को न्याय दिलाए : मोदी

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 17 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल साउथ के देशों का आज आह्वान किया कि वे विकास संबंधी अपनी आशाओं, आकांक्षाओं एवं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए एकजुट हों तथा अपनी क्षमताओं एवं […]

You May Like

मनोरंजन