बेंगलुरु, 17 अगस्त (वार्ता) भुवन राजू के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने श्रीराम कैपिटल महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 में मैसूर वॉरियर्स पर रोमांचक जीत हासिल की।
प्रति टीम 18 ओवरों तक कम किए गए मैच में बेंगलुरु ने 183 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा किया। राजू ने सिर्फ 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेल कर लक्ष्य काे बौना कर दिया।
इससे पहले मनोज भंडागे (58 नाबाद) और हर्षिल धमानी (50) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से मैसूर ने मजबूत लक्ष्य खड़ा किया। बेंगलुरु के नवीन एमजी 25 रन पर चार विकेट चटकाये।
बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मयंक अग्रवाल (1) को सीए कार्तिक के हाथों जल्दी खो दिया, लेकिन भुवन राजू ने चार छक्के लगाए। उन्होने आठवें ओवर में धनुष गौड़ा पर दो छक्के लगाए और अंततः सीज़न का सबसे तेज़ अर्धशतक दर्ज किया। रन आउट होने से पहले उन्होने केवल 23 गेंदों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की।
संक्षिप्त स्कोर
मैसूर वॉरियर्स 18 ओवर में 182/6 (मनोज भंडागे 33 गेंदों पर 58* रन, हर्षिल धमानी 32 गेंदों पर 50 रन, सीए कार्तिक 10 गेंदों पर 27 रन, नवीन एमजी 4/25, आदित्य गोयल 1/47)
बेंगलुरु ब्लास्टर्स 17.1 ओवर में 183/6 (भुवन राजू 24 गेंदों पर 51 रन, सूरज आहूजा 18 गेंदों पर 39 रन, चेतन एलआर 25 गेंदों पर 33 रन, विद्याधर पाटिल 2/32, सीए कार्तिक 2/37)।