ग्राम पनवाड़ी में हुआ विवाद, सुनेरा पुलिस ने दोनों पक्षो पर दर्ज किया मामला
शाजापुर, 18 मार्च. जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम पनवाड़ी में बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद विवाद बढऩे पर उनके परिजन आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठियां भांजी गई. विवाद में घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया. जहां दोनों का उपचार जारी है.
सुनेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजा खां पिता वाहिद खां सहित अन्य ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि राजू पिता मन्नान बेग, बाबू पिता मन्नान बेग एवं अड्डू उर्फ असलम बेग निवासी पनवाड़ी ने बच्चों की लड़ाई में घर आकर गाली गलौज की और हम पर जानलेवा हमला किया. वहीं दूसरे पक्ष के अतीक उर्फ राजू पिता मन्नान बेग ने सुनेरा पुलिस में मामला दर्ज कराया और बताया राजा पिता वाहिद खां, सलाम पिता वाहिद खां और रईस पिता अनवर खां ने गाली गलौज कर मारपीट की. सुनेरा पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.