बच्चों के विवाद में भिड़े परिजन, दो लोग हुए घायल

ग्राम पनवाड़ी में हुआ विवाद, सुनेरा पुलिस ने दोनों पक्षो पर दर्ज किया मामला

 

शाजापुर, 18 मार्च. जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर ग्राम पनवाड़ी में बच्चों के बीच हुई लड़ाई के बाद विवाद बढऩे पर उनके परिजन आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद में दोनों पक्षों के बीच लाठियां भांजी गई. विवाद में घायल हुए दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया. जहां दोनों का उपचार जारी है.

सुनेरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजा खां पिता वाहिद खां सहित अन्य ने पुलिस में की गई शिकायत में बताया कि राजू पिता मन्नान बेग, बाबू पिता मन्नान बेग एवं अड्डू उर्फ असलम बेग निवासी पनवाड़ी ने बच्चों की लड़ाई में घर आकर गाली गलौज की और हम पर जानलेवा हमला किया. वहीं दूसरे पक्ष के अतीक उर्फ राजू पिता मन्नान बेग ने सुनेरा पुलिस में मामला दर्ज कराया और बताया राजा पिता वाहिद खां, सलाम पिता वाहिद खां और रईस पिता अनवर खां ने गाली गलौज कर मारपीट की. सुनेरा पुलिस ने दोनो पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Next Post

नाबालिग को गर्भवती किया, जन्मी बच्ची को मार दिया

Mon Mar 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email न्यायालय ने 19 वर्षीय आरोपी को सुनाई 20 साल की सजा   शाजापुर, 18 मार्च. न्यायालय विशेष न्यायाधीश, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम एवं चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश शाजापुर द्वारा निर्णय पारित किया गया, जिसमें […]

You May Like