ग्वालियर । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर के सचिव एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ने बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में आक्रोशित पेंशनर्स ने लंबित चार प्रतिशत महंगाई राहत मय एरियर शीघ्र दिए जाने की मांग की । इसके अतिरिक्त कैशलेस स्वास्थ्य बीमा योजना, काॅम्यूटेशन की अधिक वसूली पर रोक लगाने, सेवानिवृत कर्मचारियों के 79 वर्ष पूर्ण होने पर ही 20 फीसदी पेंशन वृद्धि, 30 जून या 31 दिसंबर को सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को एक अतिरिक्त वेतन वृद्धि तथा पेंशन की गारंटी अथवा एस्क्रो गारंटी दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई गई । बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल द्वारा अपने संबोधन में उक्त सभी समस्याओं के समाधान हेतु विभिन्न स्तर पर यथा ज्ञापन सौंपने से लेकर न्यायालय और मैदानी कार्यवाही करके समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया । मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन को कार्य करते हुए 25 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं, अतः इस वर्ष भव्य एवं वृहद स्तर पर रजत जयंती समारोह मनाने का भी निर्णय लिया गया । संगठन में नवसदस्यों का पुष्प हारों से स्वागत किया गया एवं इस माह दिवंगत हुए सदस्यों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई ।
सभा की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एवं शाखा अध्यक्ष एसके जायसवाल ने एवं संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं शाखा सचिव जेपी नामदेव ने किया आभार प्रदर्शन संयुक्त रूप से राजेश शर्मा, एन आर अतरौलिया एवं मदन गुप्ता ने किया ।
इस अवसर पर श्रीमती शिल्पा लघाटे, राजेश्वरी दुबे, संध्या शर्मा, इंदिरा धाकरे, उल्का सहस्त्रबुद्धे, अर्चना दीक्षित, श्रीमती चतुर्वेदी एवं गौराबाई के अतिरिक्त पदाधिकारी गण के एन यादव, आई एम कुरेशी, यू एस शर्मा, अजय कुशवाहा, आरके राय, डीपी शर्मा, नाहर सिंह, राजेंद्र कुशवाहा, मोहन दिल्ली वाले ,पीके गुप्ता, आर डी चांदिल, अनिरुद्ध सेन, बालासाहेब मगर, चंद्रेश राजपूत, मोहन सिंह, आर एन द्विवेदी, दिलीप ठाकुर एवं प्रताप आदि लगभग 150 पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया ।