आईआईएफएल फाईनेंस को गोल्ड लोन मेल कल से

नयी दिल्ली 24 सितंबर (वार्ता) नॉन-बैंकिंग फाईनेंशल कंपनी (एनबीएफसी) आईआईएफएल फाईनेंस का चार दिवसीय गोल्ड लोन मेल कल से दिल्ली और गुड़गाँव एनसीआर में आयोजित किया जायेगा।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस दौरान ग्राहक जीरो प्रोसेसिंग शुल्क (निल पीएफ) के साथ 1 प्रतिशत प्रतिमाह की फ्लैट ब्याज दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकेंगे।
इस गोल्ड लोन मेला द्वारा आईआईएफएल फाईनेंस का उद्देश्य तत्काल वित्तीय सहयोग के जरूरतमंदों को कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन के माध्यम से किफायती क्रेडिट प्रदान करना है। आईआईएफएल फाईनेंस भारत में अपनी शाखाओं और सुगम ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोन निवेदनों की प्रभावी प्रोसेसिंग के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि ग्राहकों को इस सीमित अवधि के ऑफर का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।
आईआईएफएल फाईनेंस प्रतिस्पर्धी लोन-टू-वैल्यू (एलटीवी) अनुपात, तीव्र लोन प्रोसेसिंग और आसान डिजिटल भुगतान के विकल्प प्रदान करता है। कंपनी समय पर ग्राहकों को सहयोग देते हुए अपनी सर्विस के मानक बनाए रखने पर केंद्रित है। गोल्ड लोन ऑफर पाने के इच्छुक ग्राहक भारत में आईआईएफएल फाईनेंस की किसी भी शाखा पर आकर या कंपनी की वेबसाईट पर ऑनलाई आवेदन कर सकते हैं। गोल्ड लोन के लिए नियम व शर्तें तथा पात्रता का विवरण वेबसाईट पर दिया गया है।

Next Post

शाकिब के कानपुर टेस्ट में खेलने पर फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर: सरकार

Tue Sep 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कानपुर, 24 सितंबर (वार्ता) बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के चयन पैनल के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा है कि शाकिब अल हसन के कानपुर टेस्ट में खेलने का फैसला फिजियो की प्रतिक्रिया पर होगा। उन्होंने कहा कि […]

You May Like