सभी जगह कार्यवाही का दावा, जयंती में अनदेखी

सडक़ों तक खड़े वाहनों से यातायात होता है बाधित
 
 जबलपुर: यातायात विभाग द्वारा शहर यातायात को सुगम बनाने के लिए जगह-जगह यातायात और अतिक्रमण विभाग की संयुक्त कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सडक़ों तक सजी दुकानों और ठेले टपरों को हटाया जा रहा है। लेकीन उसके विपरीत जयंती कॉम्पलेक्स में सडक़ों तक वाहन खड़े हो रहे हैं। उन पर यातायात विभाग द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण यहां से गुजरने वाले राहगीरों का भी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कई बार तो यहां सडक़ों तक वाहन खड़े हो जाने के कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या भी उत्पन्न हो जाती हैं।
दुकानों के सामने बेखौफ खड़े होते हैं वाहन
जयंती कॉम्प्लेक्स के आसपास बनी सभी दुकानों के सामने ग्राहकों के वाहन सडक़ों तक पार्क हो रहे हैं। जिसमें दुकान संचालक और ग्राहकों को किसी भी प्रकार से कार्यवाही का भय नहीं है और  बेखौफ होकर लोग के वाहन रोड में खड़े कर रहे हैं । इसके अलावा इन वाहनों की धमाचौकड़ी से यहां आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। गौरतलब है कि जयंती कॉम्प्लेक्स की पार्किंग अंदर और बाहर दोनों जगह भर जाने के बाद सडक़ों तक उनकी पार्किंग पहुंच रही है। वहीं कुछ लोग सडक़ों पर गाडिय़ां खड़े करके इधर-उधर चले जाते हैं।जिसके कारण भी यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो रही है।
पहले वाहनों को उठाने की होती थी कार्यवाही
यातायात पुलिस से मालवी चौक द्वारा पहले जयंती  कॉम्प्लेक्स के बाहर सडक़ों तक खड़ी हुई गाडिय़ों पर कार्यवाही की जाती थी। जिसमें सडक़ों के किनारे खड़ी हुई गाडिय़ों को उठाकर थाने ले जाया जाता था, इसके अलावा कई बार वाहनों को नो पार्किंग में खड़े करने पर तुरंत ही उस पर चालानी कार्रवाई की जाती थी। इसके अलावा जिन गाडिय़ों को यातायात विभाग द्वारा उठाया जाता था, उनको मालवीय चौक थाने में ले जाकर जब्ती की जाती थी। जहां पर वाहन मलिक पहुंचकर चालान भर के अपनी गाड़ी छुड़ाया करते थे। लेकिन अब यह कार्यवाही पूरी तरह से बंद हो गई है और वाहनों को भी नो- पार्किंग और सडक़ों के किनारे खड़े होने पर नहीं उठाया जा रहा है।

Next Post

सडक़ों पर सजे दुकान के समान, ठेले- टपरे हटाए

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यातायात घमापुर द्वारा अनेक क्षेत्रों में कार्यवाही जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए निगम प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके चलते बाजारों और अन्य क्षेत्रों में लोगों […]

You May Like