नई दिल्ली, 31 अगस्त (वार्ता) पहली हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष और महिला इंटर-जोन चैंपियनशिप रविवार से शुरू होगी, जिसमें पुरुष वर्ग की मेजबानी लखनऊ करेगा जबकि महिला वर्ग के मुकाबले रांची में खेले जायेंगे।
लखनऊ के पद्मश्री मोहम्मद शाहिद सिंथेटिक हॉकी स्टेडियम में पुरुष वर्ग में पूल ए में नॉर्थ जोन, वेस्ट जोन और एसएआई बाल के बीच मुकाबला होगा, जबकि पूल बी में साउथ जोन, ईस्ट जोन और एसएआई शक्ति की टीमें शामिल हैं।
इस बीच, रांची के मारंग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में महिला वर्ग में नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन और एसएआई शक्ति को पूल ए में रखा जाएगा, जबकि पूल बी में साउथ जोन, वेस्ट जोन, एसएआई बल को रखा जाएगा।
प्रत्येक पूल से शीर्ष दो टीमें छह सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और फाइनल सात सितंबर को खेला जाएगा।
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप टिर्की ने कहा, “हॉकी खिलाड़ियों को लगातार मैच का अनुभव देकर जमीनी स्तर पर उनके विकास को सुविधाजनक बनाना जरूरी है। जूनियर इंटर-जोनल चैंपियनशिप हॉकी इंडिया की एक और नई पहल है, जो जोनल चैंपियनशिप के खिलाड़ियों को एक साथ प्रशिक्षण जारी रखने और अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करने का प्रयास करने का अवसर प्रदान करती है।
हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने भी कहा, “देश भर में हॉकी को विकसित करने के लिए हमें पूरे देश में हॉकी खेलने की जरूरत है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को उनके विकास में सहायता के लिए एक और प्रतियोगिता मिलेगी और चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका मिलेगा, जिससे अंततः भारत में हॉकी के स्तर में वृद्धि होगी। हमें उम्मीद है कि इन इंटर-जोनल चैंपियनशिप से रोमांचक प्रतिभाएं सामने आएंगी।’