सड़क घेर कर मैकेनिक कर रहे ‘व्यापार

जबलपुर:शहर में जाम और अतिक्रमण की समस्या हर जगह है। ऐसे में पॉश एरिया भी इससे अछूते नहीं है। राइट टाउन जैसे पॉश एरिया से रानीताल की ओर जाने वाली रोड पर ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है। जहां हर तरफ रोड और फूटपाथ पर गैराज और मेकैनिको की भरमार है। रोड पर स्थित मोटर पा‌र्ट्स की दुकानों की संख्या अधिक होने से मैकेनिक रोड पर ही अपना बिजनेस चलाते हैं। जिसके कारण आवागमन के लिए बनी सिंगल रोड में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। हालत ये हो जाती है कि व्यस्त एरिया होने के बाद भी वहां पर जाम के कारण लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। रोड किनारे मरम्मत के लिए खड़ी कार और बाइक से आने-जाने वालें लोगों को रास्ता नहीं मिल पाता। जिससे आधी से ज्यादा रोड कब्जा हो जाती है। वहीं बगल में प्राइवेट बैंक और अन्य कार्यालय होने के बाद भी रोड पर ही गैराज चलाने वालों की मनमानी जारी है।

राइट डाउन बना मैकेनिक जोन
राइट टाउन से गुजरने वालों की मानें तो कई बार कहने के बावजूद मैकेनिक रोड से वाहनों को नहीं हटाते हैं। ऐसे में उन्हें अपनी गाडि़यों को आड़े-तिरछे कर निकालना पड़ता है। इससे अक्सर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यही हाल रसल चौक के पास से शुरू होकर चौथे पुल के पहले तक बनी रहती है। बीच में कोई क्रासिंग नहीं होने के कारण लोगों को काफी दूर तक ऐसे ही परेशान होना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस का भी ध्यान इस ओर नहीं जाता है। जिससे शहर के हाथी ताल, गोरखपुर, चौथे पुल जैसे अन्य इलाकों में आने जाने के लिए लोगों को खासी मेहनत करनी पड़ती है ।

Next Post

होटलों में घरेलू गैस से बन रहा था भोजन-चाय

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस की छापेमारी, दो संचालकों पर प्रकरण दर्ज, 4 सिलेंडर जब्त जबलपुर: विजय नगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी औरदीनदयाल के समीप दो होटलों में घरेलू गैस सिलेण्डर का  व्यवसायिक उपयोग करते भोजन और चाय बनाई जा […]

You May Like

मनोरंजन