होटलों में घरेलू गैस से बन रहा था भोजन-चाय

पुलिस की छापेमारी, दो संचालकों पर प्रकरण दर्ज, 4 सिलेंडर जब्त
जबलपुर: विजय नगर थाना अंतर्गत कृषि उपज मंडी औरदीनदयाल के समीप दो होटलों में घरेलू गैस सिलेण्डर का  व्यवसायिक उपयोग करते भोजन और चाय बनाई जा रही थी। पुलिस ने छापामारी करते हुए होटल संचालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर 4 घरेलू सिलेण्डर, 2 गैस चूल्हा मय पाईप एवं रेग्युलेटर जब्त कर लिया है।पुलिस के मुताबिक मुन्ना होटल कृषि उपज मंडी विजयनगर में दबिश दी गई जहां घरेलू गैस सिलेंण्डरो से खाना बन रहा था।

घेराबंदी कर राकेश तिवारी 51 वर्ष निवासी संगम कालोनी जैन मंदिर के पास थाना कोतवाली को पकड़ा गया। मौके पर इंण्डेन गैस के सिलेंण्डर मय पाईप , गैस चूल्हा रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं होना बताया, आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग करना पाया गया। 3  घरेलू सिलेण्डर, समेत अन्य सामान जब्त किया गया। इसी प्रकार दीनदयाल इंडियन काफी हाउस के सामने चाय की होटल में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेण्डर का उपयोग कर चाय नाश्ता बनाया जा रहा था। संचालक दीपक प्रजापति 24 वर्ष निवासी बकरा मार्केट चौधरी मोहल्ला भानतलैया हनुमानताल को पकड़ा गया। सिलेण्डर समेत अन्य सामान जब्त किया गया।

Next Post

सडक़ हादसों में एक की मौत, दूसरा घायल

Sat Aug 31 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत चुंगीनाका आईटीआई के पास हुए सडक़ हादसे में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि कोतवाली थाना अंतर्गत मरघटाई के समीप कार की टक्कर से एक्सिस चालक घायल हो गया जिसे उपचार के […]

You May Like