शासकीय सेवको के लिये प्रारम्भ हुआ आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम

ग्वालियर: राज्य आनंद संस्थान, आनंद विभाग द्वारा ग्वालियर में विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको हेतु आनंदम सहयोगी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में 27 से 29 अगस्त तक किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला में ग्वालियर संभाग के भिन्न-भिन्न शासकीय विभागों से लगभग 60 प्रतिभागियों ने उपस्थित होकर पंजीयन कराया है ।

उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रबधंन व प्रशिक्षण हेतु आनंद विभाग के मास्टर ट्रेनर हितेंद्र बुधौलिया, बालकृष्ण शर्मा, सुधीर आचार्य उपस्थित रहे।ग्वालियर से मास्टर ट्रेनर व आनंदको ने आंनद विभाग के प्रतिनिधिनियों ने अपना सहयोग प्रदान किया जिसमे विभाग के जिला समन्वयक हेमन्त त्रिवेदी,कार्यक्रम समन्वयक ए. के. शर्मा, डॉ. रूपा आनंद, दीप्ति उपाध्याय, गजेंद्र सरकार, प्रेमांजली त्रिवेदी, भारती शाक्य, अरुण शर्मा, हेमलता राव,कंचन राव, ऋषिकेश वसिष्ठ व नीतू गुप्ता प्रमुख थे।

प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारम्भ प्रतिभागियों के परिचय व दीप प्रज्वलन से शुरू हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम के अतिथि डाॅ चंद्र शेखर बरुआ व निशांत चतुर्वेदी के उद्बोधन के बाद कार्यक्रम का आगे बढ़ा। कार्यक्रम का संचालन गजेंद्र सरकार ने किया, संस्थान का परिचय ए. के. शर्मा ने दिया। कार्यक्रम की रूपरेखा को हेमन्त त्रिवेदी ने प्रस्तुत किया।

मास्टर ट्रेनर दीप्ति उपाध्याय ने आनंद की ओर टूल्स के माध्यम से स्वयं से व स्वयं के आनंद से जुड़ने का महत्व बताया। बुधौलिया ने जीवन के लेखा-जोखा टूल के माध्यम से मानवीय जीवन में निश्वार्थ मदद मिलने देने के भाव का अनुभव करवाते हुए दुख मिलने व देने वाले बोझ को क्षमा करके व क्षमा मांग कर कैसे दूर करना है इस पर गतिविधि करवाई। बालकृष्ण शर्मा ने जीवन में चिंता व भय को समझने व उन्हें दूर करने हेतु मैप के माध्यम से उन चिंताओं पर कैसे कार्य करना है, यह बताया।

Next Post

देर रात बदले ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के कई अफसर

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email – IPS समेत राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर, अरुण कुमार मिश्रा की वापसी,  भोपाल 28 अगस्त. मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में बीती आधी रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा और […]

You May Like